रामलला के गर्भगृह में रखी जाएंगी छिंदवाड़ा से गई चांदी की ईंट, बेहद दिलचस्प है इन ईंटों की कहानी

8/5/2020 4:22:40 PM

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): देश भर के हिंदुओं की आस्था का केंद्र बने अयोध्या में आज राम मंदिर का भूमिपूजन हो रहा है। इसमें छिंदवाड़ा जिले के एक भक्त की चांदी की ईंटे भी गर्भगृह में रखी जाएगी। खास बात यह कि राम भक्त व्यापारी ने रामलला के मंदिर के लिए 3 साल पहले चांदी की ईंटे दान देने का प्रण लिया था। मंदिर निर्माण को फैसला आने के बाद कोरोना काल में ही भूमि पूजन का मुहूर्त निकालने से पहले ही सावन के पहले सोमवार को अयोध्या पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को ये ईंटे सौंप दी थी।

कोरोनाकाल में ही भेंट कर दी थी ईंटे
दमुआ के रहने वाले व्यापारी दिनेश कश्यप बताते हैं कि उन्होंने प्रण किया था कि जब मामला कोर्ट से राम मंदिर के पक्ष में आएगा तो वे मंदिर निर्माण में चांदी दान करेंगे और भगवान ने उनकी सुन ली इसलिए उन्होंने कोरोना काल में ही अयोध्या जाकर चांदी की ईंटे दान की। दिनेश कश्यप ने बताया की सावन का महीना पवित्र होता है इसलिए उन्होंने पहले सोमवार को अयोध्या पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को ये ईंटे सौंप दी थी, लेकिन तब उन्हें मालूम नहीं था कि 5 अगस्त को मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होगा।

गर्भगृह में रखी जाएगी चांदी की ईंटे
दानदाता दिनेश कश्यप ने बताया कि श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि उनके द्वारा दी हुई ईंटे गर्भगृह में लगाई जाएगी। उनके दान देने के बाद अचानक भूमिपूजन का कार्यक्रम तय हुआ है ये भगवान की कृपा है कि गर्भगृह में चांदी की ईंटे रखी जा रही है जिनमें उनकी आहुति भी डाली जा रही है।

बिल्डिंग मटेरियल का व्यवसाय करते हैं दिनेश कश्यप
छिंदवाड़ा के दमुआ के रहने वाले दिनेश कश्यप बिल्डिंग मटेरियल का व्यवसाय करते हैं लॉकडाउन के दौरान अयोध्या जाकर पहले सोमवार को ही उन्होंने अपने प्रण के अनुसार चांदी की तीन ईंटे श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंप दी थी लेकिन ये उन पर रामलला की कृपा है कि अब उनकी दी हूई चांदी की ईंटे गर्भगृह में डाली जाएगी।

meena

This news is Edited By meena