ननद के साथ भाग गई भाभी, दोनों की आपत्तिजनक चैट देख पुलिस के भी उड़े होश, युवक बोला- मेरी पत्नी को ढूंढ लो

Thursday, Sep 25, 2025-03:59 PM (IST)

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां आशुतोष बंसल ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई, कि उसकी पत्नी संध्या को उसकी ही बहन मानसी ने भगाकर ले गई। आशुतोष ने पुलिस को व्हाट्सएप चैट भी सौंपी, जिसमें पत्नी और बहन की बातचीत सामने आई। इसके मुताबिक, दोनों ने एक साथ रहने की योजना बनाई थी। संध्या 22 अगस्त से लापता है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला, जबकि उसकी बहन मानसी घर लौट आई है। आशुतोष ने जबलपुर और मैहर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी है।

PunjabKesari, Indore Jabalpur Wife Missing Husband Complaint WhatsApp Chat Sister Involved Family Dispute Police Investigation Child Involved Amarpatan Raanjhi CCTV Footage

आशुतोष और संध्या की सात साल पहले लव मैरिज हुई थी और उनका एक 5 साल का बेटा भी है। शुरुआत में वे अमरपाटन में रहते थे, लेकिन बाद में पढ़ाई और काम के सिलसिले में जबलपुर में किराए के मकान में रहने लगे। आशुतोष ने बताया कि पहले भी संध्या 13 अगस्त को अचानक घर छोड़कर चली गई थी। उसने CCTV फुटेज देखा तो संध्या रांझी की ओर जाती दिखाई दी। आशुतोष ने संध्या को रेलवे स्टेशन पर पाया, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रही थी। वह केवल अमरपाटन लौटने की बात कह रही थी। 22 अगस्त को अचानक संध्या फिर गायब हो गई, जिसके बाद आशुतोष परेशान होकर पुलिस से गुहार लगाने पहुंचे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पत्नी की तलाश में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News