तेज रफतार ट्रक ने कार को पीछे से मारी टक्कर, 6 की दर्दनाक मौत, छिंदवाड़ा सांसद ने जताया शोक

9/10/2021 1:07:59 PM

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में गुरुवार की रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शहर के बाहरी क्षेत्र बैतूल जाने वाले रिंग रोड के समीप गुरैया मार्ग पर एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में पीछे की सीट पर बैठे तीन बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे। जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया। हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई।  कार में 8 लोग सवार बताए गए हैं। इस घटना पर सांसद नकुल नाथ ने दुख व्यक्त किया है।

जानकारी के मुताबिक जैसे ही ट्रक ने कार को टक्कर मारी कार सवार एक महिला व एक बच्ची दूर गड्ढे में जा गिरी थी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिनका शव पुलिस ने बाद में बरामद कर लिया। कार सवार कन्हरगांव के समीप पटपड़ा जा रहे थे। सभी लोग नागपुर के टेका नाका के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट के जरिए हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि छिन्दवाड़ा रिंग रोड पर स्विफ़्ट कार एवं ट्रक की भीषण टक्कर से हुए सड़क हादसे में 4 बच्चों एवं एक अन्य की मृत्यु का समाचार बेहद दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं परिवारजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News