झूठी निकली मौत की कहानी ! बेटे की जेब से निकले सुसाइड नोट से हुआ खुलासा, मां-बेटे ने की थी आत्महत्या

Monday, Jan 20, 2025-08:47 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बेटे की मौत के बाद मां की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मां की बारे में परिजन ने जो कहानी गड़ी थी उसमें बड़ा ट्विस्ट आया है। मां की मौत सदमें से नहीं हुई थी बल्कि उसने आत्महत्या की थी। पुलिस को मृतक मनीष राजपूत की जेब से सुसाइड नोट मिला जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार गोसपुरा नंबर 1 स्थित महावीर चौक पर एक महिला राधा और उसके बेटे मनीष राजपूत की संदिग्ध मौत हो गई थी। घटना के बारे में जानकारी देते हुए महिला के बड़े बेटे अनिल ने बताया था कि भाई मनीष ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली, जिससे सदमें में उसकी मां ने भी दम तोड़ दिया। अनिल ने बताया कि इंजीनियर करने के बाद मनीष की नौकरी नहीं लग रही थी, प्रतियोगी परीक्षाओं में सिलेक्ट नहीं हो पा रहा था, मनीष की शादी भी नहीं हुई थी। इसलिए उसने आत्महत्या कर ली।

PunjabKesari

बेटे की मौत के सदमे में मां ने भी दम तोड़ दिया। ग्वालियर थाना पुलिस ने मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु की थी। लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान मृतक मनीष राजपूत की जेब से सुसाइड नोट मिला जिसमें दोनों के खुदकुशी करने की बात सामने आई। पुलिस ने दूसरा मर्ग भी कायम किया और महिला राधा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News