शातिर ने रेत के ढेर में छिपा रखा था नशीली कफ सिरप का भंडार, ऊपर से उगाई थी बेल, JCB से हुई खुदाई तो पुलिस के उड़े होश

Monday, Nov 03, 2025-05:50 PM (IST)

मैहर( प्रशांत शुक्ला):मैहर से एक ऐसा मामला सामने आय़ा है जिसको देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। यहां पर एक  शातिर ने रेत के ढेर में नशीली कफ सिरप का भंडार छिपाकर रखा था और चकमा देने के लिए ऊपर से हरी बेल उगाई थी। लेकिन फिर भी पुलिस की पैनी नजरों से बच नहीं पाया।

PunjabKesari

पुलिस ने रेत के ढेर से जहरीली सिरफ को निकालने के लिए JCB से खुदाई की, और 286 शीशी कफ सिरप की बरामद कर डाली। इस जुगाड़ को देखकर पुलिस भी हैरान और अवाक रह गई। मैहर में फिल्मी अंदाज में हुई ये कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह मामला मैहर के ताला थाना क्षेत्र का जहां पर आरोपी जहरीले कप सिरप का अवैध कारोबार कर रहा था और पुलिस को धोखा देने के लिए इस तरह की होशियारी से काम कर रहा था।  लिहाजा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News