खुल गया खजराना का खजाना! नोटों के ढेर देख उड़ जाएंगे होश, सोने चांदी के गहनें और विदेशी मुद्राएं मिली

3/15/2022 4:48:16 PM

इंदौर(गौरव कंछल): देश भर में प्रसिद्ध इंदौर का खजराना गणेश मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का एक बड़ा केंद्र है। आम हो या खास हर कोई खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश से आशीर्वाद प्राप्त करता है। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में फिल्मी सितारे खेल जगत से जुड़े कई बड़े नाम शामिल है।
PunjabKesari

PunjabKesari

खजराना गणेश मंदिर में नए साल के बाद 3 महीने बीत जाने पर मंदिर की विभिन्न दानपेटियों को खोला गया। दान पेटियों को खोले जाने के बाद लगातार कई दिनों से दान पेटियों की धनराशि की गिनती की जा रही थी।
PunjabKesari

PunjabKesari

मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट के अनुसार विभिन्न दान पेटियों में इस बार करीब 1 करोड़ से अधिक की राशि मंदिर को प्राप्त हुई है। वही दान पेटियों में भारतीय मुद्रा के साथ-साथ विभिन्न देशों की मुद्राएं भी मिली है जिनमें डॉलर अन्य मुद्राएं शामिल है।
PunjabKesari
PunjabKesari

नगद राशि के साथ-साथ दान पेटी में विभिन्न स्वर्ण एवं रजत आभूषण भी भगवान गणेश को श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News