कीचड़ में घंटों से पड़ी थी सरपंच की लाश! पुलिस पहुंची उठाने तो हिलने लगी, देखिए फिर क्या हुआ?
Monday, Sep 08, 2025-01:33 PM (IST)
सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले की खुरई तहसील से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और ग्रामीणों को हैरान कर दिया। पुलिस टीम जिसे घंटों से कीचड़ में पड़ी लाश समझकर उठाने पहुंची थी, वह अचानक खड़ी हो गई और बोली ‘मैं जिंदा हूं साहब’ यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद हर कोई दंग रह गया।
देखिए वीडियो
MP के सागर में कीचड़ में घंटों से पड़ी थी लाश, पुलिस पहुंची उठाने तो खड़ा हुआ शख्स, बोला- मैं सरपंच हुूं साहब, फिर जो हुआ आप वीडियो में देख लीजिए #Sagar #Sarpanch #ViralVideo pic.twitter.com/CfMarF8G74
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) September 8, 2025
घंटों तक शख्स को लाश समझ रहे थे लोग
जानकारी के मुताबिक, खुरई देहात थाना क्षेत्र को दोपहर में सूचना मिली थी कि धनोरा और बनखिरिया गांव के बीच सड़क किनारे कीचड़ में औंधे मुंह एक शव पड़ा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि शव लगभग छह घंटे से वहीं पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी हुकुम सिंह दल-बल और शव वाहन के साथ मौके पर पहुंचे।
उठाने की कोशिश में हिला और खड़ा हो गया
पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाया और ग्रामीणों की मदद से शव को उठाने का प्रयास किया। इसी दौरान औंधे मुंह पड़ा शख्स अचानक हिलने लगा और अगले ही पल खड़ा होकर बोला ‘मैं जिंदा हूं’ अचानक घटी इस घटना ने पुलिस और आसपास मौजूद ग्रामीणों को हक्का-बक्का कर दिया।
लोगों में फैली सनसनी
यह नजारा देखकर कुछ देर तक मौके पर मौजूद लोग एक-दूसरे को अजीब नजरों से देखते रह गए। मामला आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शख्स की पहचान और उसकी हालत की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है।

