MP में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी! CM शिवराज ने पेटीएम से मांगी मदद

4/28/2021 3:46:34 PM

भोपाल: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे मध्य प्रदेश में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस दौरान ऑक्सीजन की समस्या हो रही है। अस्पतालों के बाहर हाहाकार मचा हुआ है। लोग अपने परिजनों को लेकर अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं। बढ़ती ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सीएम शिवराज ने पेटीएम से मदद मांगी है। उन्होंने Paytm के मालिक विजय शेखर शर्मा से फोन पर मदद मांगी है। अब अगले 2-3 दिन में पेटीएम 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मध्यप्रदेश को देगा, साथ ही पेटीएम मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाएगा।



ऑक्सीजन लेकर संजीवनी एक्सप्रेस पहुंची भोपाल
ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर अब मध्य प्रदेश कीपर लगातार ऑक्सीजन की कमी से मौत हो रही है इसी बीच आज संजीवनी एक्सप्रेस मध्य प्रदेश पहुंची है। जबलपुर में दो तो भोपाल में चार टैंकर ऑक्सीजन के उतारे गए हैं। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लगातार ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाए गए हैं।

meena

This news is Content Writer meena