जिस गेर यात्रा में इक्ट्ठा होते थे लाखों लोग, अब सूनी पड़ी सड़कें, कोरोना ने तोड़ दी 75 साल पुरानी परंपरा

4/2/2021 12:37:26 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में निकलने वाली गेर यात्रा इस बार भी कोरोना महामारी के कारण नहीं निकाली गई। इसके साथ ही 75 साल से चली आ रही परंपरा टूट गई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंदौर में प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। इसके लिए राजवाड़े क्षेत्र में आने वाली हर रोड़, गली को बेरिकेट्स लगा कर लॉक कर दिया गया है।

PunjabKesari

इंदौर में रंगपंचमी पर गेर यात्रा निकालने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस के कारण यह यात्रा नहीं निकाली गई। कोरोना से पहले लाखों लोग रंगमंचमी मनाने राजबाड़े पर जमा होते थे।

PunjabKesari

राजबाड़ा इंदौर का एक ऐसा क्षेत्र रहा है जहां आज के दिन बहुत भीड़ जमा हुआ करती थी। लेकिन इस बार प्रशासन ने शाम 5 बजे तक इस क्षेत्र में आने जाने पर रोक लगा दी है। रजवाड़े की ओर से शाम 5 बजे तक पैदल भी कोई आ जा नहीं सकता। वहीं शाम 5 बजे के बाद ही बाजार खुल सकेंगे।

PunjabKesari

आपको बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान मध्यप्रदेश में इंदौर कोरोना हॉटस्पॉट जिला बन गया था। इसलिए अबकी बार कोरोना की वापसी के साथ ही इससे निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसलिए मास्क, संडे लॉकडाउन एवं धार्मिक स्थानों पर लोगों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं बिना मास्क घूमने वालों की गिरफ्तारी शुरु कर दी है। गुरुवार को इसके तहत पहली कार्रवाई की गई और खजराना थाना क्षेत्र में बिना मास्क घूमने वाले 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार करके अस्थाई जेल भेजा गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News