त्रासदी की वो तस्वीरें...जिन्हें देखकर कांप जाएगी आपकी रूह

12/3/2020 12:02:52 PM

भोपाल: 2 दिसंबर 1984 की वो काली रात जब मानवता की भूल के कारण बहुत से लोगों ने अपनी जान गवा दी। भले ही भोपाल गैस त्रासदी को 36 साल बीत गए लेकिन उस सुबह का मंजर याद कर आज भी आत्मा सिहर उठती है। आज भी हर भोपालवासी के दिल में उस हादसे के जख्म ताजे है। 3 दिसंबर की वो काली सुबह जिसका सवेरा तो हुआ लेकिन कईयों की जिंदगी में हमेशा हमेशा के लिए अंधेर हो गया। चारों तरफ लाशों के बिछे ढ़ेर, अपनों को ढूंढती आंखे, चीख पुकार उस समय की ये दर्दनाक तस्वीरें जब आंखों के सामने आते ही रुह कांप जाती है। भोपाल गैस कांड की कुछ ऐसी ही तस्वीरें जो हमेशा हमेशा के लिए इतिहास बन गई...

कईयों ने कलेजे के टुकड़े खो दिए...



चारों तरफ लाशों के ढ़ेर...


अपनों को ढूंढती आंखे...

कई कोखें हुई खाली माएं बिलखती रह गई...


मौत से भी भयानक मौत...


पुलिसकर्मी भी हुए भावुक...


पूरे के पूरे परिवार चढ़े मौत की भेंट...


कईयों के लिए 2 दिसंबर की रात आखिरी रात साबित हुई, सोए थे सोए ही रह गए...

लाशों के लिए कम पड़ गए थे श्मशानघाट...


अपनों को बचाने की एक आखिरी कोशिश...

चारों तरफ बिछी थी लाशें ही लाशें...

कुछ मिट गए कुछ भोपाल छोड़ गए...


इंसानों ने ही नहीं जानवरों ने भी गवाई थी जान...

मंजिल का पता नहीं था लेकिन सफर लंबा था...

बेहद दर्दनाक था ये दर्द...

घर छोड़कर मुसाफिर बन गए थे लोग...

 

meena

This news is meena