परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, जब तालाब में डूबती देखी तीन सगे भाई-बहनों की लाशें

1/11/2021 1:41:10 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम उर्दूमऊ में बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। यहां खेल खेल में एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से ही गांव में कोहराम मचा है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गढ़ीमलहरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।



जानकारी के मुताबिक, एक ही परिवार के तीन बच्चें जिनमें दो बहनें और एक भाई शामिल है पास के तालाब के पास खेल रहे थे। अचानक तालाब की मिट्टी फिसल गई और तीनों बच्चे पानी में गिर गए। मृतकों में बड़ी बच्ची का नाम अनन्या उम्र 6 वर्ष, छोटी बच्ची का नाम नैना उम्र 2 वर्ष, लड़के का नाम साहिल उम्र 4 वर्ष है। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए महाराजपुर भेज दिया गया है।



स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने देखा कि बीच तलैया में दो बच्चे तैर रहे हैं उन्होंने पास जाकर देखा तो वहां का दृश्य दिल दहला देने वाला था तो उन्होंने बच्चों के घर पर इस बात की जानकारी दी तब उनके परिजन राम तलैया पर पहुंचे बच्चे के पिता का नाम धर्मेंद्र बंशकार है।

meena

This news is meena