सोयाबीन से भरे ट्रैक्टर में पीछे से घुसा दूध वाहन, भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत

Tuesday, Nov 24, 2020-10:43 AM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर उज्जैन रोड़ धरमपुरी स्थित बायपास पर मंगलवार सुबह करीब 6 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहा इंदौर से उज्जैन की ओर जा रहा दूध वाहन आगे चल रहे सोयाबीन से भरे ट्रैक्टर में जा घुसा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयावह था कि छोटा दूध वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क किनारे एक तरफ जगह में जा घुसा।

PunjabKesari

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बड़ोदिया खान के पास शारदा गांव से दूध भरकर वाहन इंदौर की ओर रोज की तरह जा रहा था। इंदौर उज्जैन हाईवे नंबर 27 पर आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News