Video: कान्हा नेशनल पार्क में बाघ ने बाघिन को चबाकर मारा, इलाकों को लेकर हुई झड़प

1/21/2019 5:38:25 PM

मंडला: प्रदेश के टाइगर रिजर्व कान्हा किसली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। हुआ ये कि यहां पर एक बाघ ने बाघिन का ही शिकार कर डाला। ऐसा आमतौर पर सुनने को नहीं मिलता है। विशेषज्ञों के अनुसार 'शावकों के वयस्क बाघ का शिकार आम बात है लेकिन वयस्क बाघ का दूसरे वयस्क बाघ को मारकर खाना असामान्य है।' 

वन प्रबंधन का कहना है कि मामला दोनों के इलाकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का है। बता दें कि शनिवार को कान्हा किसली नेशनल पार्क में पेट्रोलिंग दस्ते को दो साल की बाघिन का शव कई टुकड़ों में मिला है। दस्ते को पार्क में अन्य जगहों में बाघिन के पैर, हड्डी व सिर बरामद हुए हैं। 

बाघिन का शव देख कर ऐसा लग रहा है जैसे कि उसे बुरी तरह चबाया गया है और बाघ ने इसे भुख मिटाने के लिए नहीं बल्कि गुस्से में मारा है। पोस्ट मार्टम में भी इस बात की पुष्टी हो गई की बाघ ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले छह सालों में 105 बाघों की मौत हो चुकी है, इसमें ऐसे 39 बाघ हैं जो आपसी लड़ाई में ही मारे गए हैं।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar