राहुल का मिशन एमपी: कहा- 5 साल बाद देश में जो फोन बिकेगा वो 'मेड इन मध्य प्रदेश' होगा

9/27/2018 6:05:53 PM

सतना: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने दो दिवसीय दोरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश में हैं। भोपाल के बाद अब विंध्य में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए वे सड़कों पर उतरे हैं। चित्रकूट के भगवान कामतानाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ राहुल का दौरा शुरू हुआ। राहुल गांधी के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद हैं।

सतना में राहुल गांधी की संकल्प यात्रा के दौरान जनसभा...



LIVE अपडेट्स...
 

  • पीएम मोदी घमंड से भरे हैं और यही उन्हें कुर्सी से उतारेगा
  • राहुल का पीएम मोदी चैलेंज, राफेल पर मेरे सवालों के जवाव दें
  • 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं' का असली मतलब, 'बेटी पढ़ाओं और बीजेपी के विधायकों से बचाओ है'
  • यूपी में बीजेपी विधायक ने महिला का रेप किया, तो सबने उसकी मदद की, पीएम मोदी ने कुछ नहीं कहा, भाजपा के राज में एमपी में दरिंदगी है
  • पीएम के वादों जैसे वादे मैं कभी नहीं करूंगा
  • कांग्रेस पार्टी एमपी के हर जिले में फूड प्रोसेसिंग प्लांट का जाल बिछाएगी
  • 5 साल बाद देश में जो फोन बिकेगा वो 'मेड इन मध्य प्रदेश' होगा
  • जिन्होंने व्यापम, ईं-टेंडरिंग जैसे घोटाले किए उन्हें कांग्रेस पकड़ कर अंदर करेगी
  • जैसे ही एमपी में कांग्रेस की सरकार आएगी किसानों का कर्जा माफ, दूसरा काम गब्बर सिंह टैक्स को जीएसटी में बदलने का होगा
  • खातों में 15 लाख रुपए डालना मात्र एक जूमला
  • पीएम मोदी ने भारत के सभी चोरों का धन सफेद में बदला है
  • माल्या को भगाने में केंद्र ने की मदद, पीएम ने एक शब्द नहीं कहा
  • विजय माल्या को लेकर साधा निशाना
  • हमारा चौकीदार चोर है- राहुल गांधी
  • फ्रांस के राष्ट्रपति के बयान के बाद राफेल सौदे का घोटाला साफ हो गया है
  • 43 हजार करोड़ रुपए का अनिल अंबानी पर कर्जा, जो आज तक वापस नहीं किया
  • अंबानी को राफेल का कॉन्ट्रेक्ट देने से 10 दिन पहले कंपनी बनाई थी
  • राफेल डील में 30 हजार करोड़ रुपए की चोरी हुई है
  • पीएम फ्रांस जाते हैं और राफेल का कॉन्ट्रेक्ट HAL से छीन के अनिल अंबानी को दिया
  • राफेल सौदे पर पीएम मोदी पर साधा निशाना
  • पीएम मोदी ने चौकीदार जनता की मांगी और की अनिल अंबानी की
  • सीएम शिवराज ने 20 हजार में घोषणाएं की पर न उन्होंने युवाओं की मदद की और न ही किसानों की
  • राहुल गांधी ने शिवराज को बताया झूठ मशीन और घोषणा मशीन

 

सतना में राहुल गांधी का संबोधन

  • कमलनाथ का दावा इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत होगी
  • अगर शिवराज ने जनता की सेवा की होती तो आशीर्वाद लेने नहीं जाना पड़ता, जनता आशीर्वाद देने खुद आती
  • कमलनाथ ने जनआशीर्वाद यात्रा को बताया 'शासकीय यात्रा'
  • कमलनाथ का पीएम मोदी पर हमला, हमें रष्ट्रवाद का पाठ न पढ़ाएं
  • एमपी के सीएम खुद को किसान पुत्र बताते है, लेकिन एमपी में किसानों के पेट में लात और छाती में गोली मारी जाती है
  • आज मध्य प्रदेश में किसान पीड़ित है
  • 30 दिन में से 25 दिन सीएम शिवराज अखबार में अपनी फोटो छपवाते हैं, जिस पर 200 करोड़ रुपए खर्च होता है
  • MP में भाजपा के राज में मध्य प्रदेश में उद्योग बंद हो रहे है
  • भाजपा सिर्फ की घोषणाएं करती है

    कमलानाथ का संबोधन
  • जब हमारी सरकारी बनेगी, तो किसानों को फायदा होगा
  • राहुल ने जनता को दिलाया विश्वास, जो सिंधिया और कमलनाथ कहेंगे वो होगा
  • मैं यहां आपको बताने आया हूं की आपको गुमराह किया जा रहा है
  • नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी की जेब भरी है
  • शिवराज और पीएम मोदी ने कुछ नहीं किया, सिर्फ भाषण दिए, जो किया वो MP की जनता ने किया
  • मध्य प्रदेश बेरोज़गारी, कुपोषण और भ्रष्टाचार में सबसे आगे है
  • MP में सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ करेंगे
  • हम 'गब्बर सिंह टैक्स' को GST में बदलेंगे
  • हमने कर्नाटक से किया वादा पूरा किया
  • शिवराज ने 2000 घोषणाएं की
  • शिवराज सिंह योजना मशीन हैं



    राहुल का शिवराज पर हमला
  • HAL लाखों लोगों को रोजगार देता है
  • राफेल का सही दाम क्यों नहीं बता सकते पीएम मोदी
  • मोदी ने इसके बारे में किसी ने नहीं पूछा
  • पीएम मोदी से जब पूछा गया तो आंख से आंख मिलाकर नहीं बोल पाए
  • 526 करोड़ का जहाज 1600 करोड़ में खरीदा
  • राफेल सौदे पर राहुल का पीएम पर हमला
  • पीएम मोदी पर झूठ बोलने के आरोप

    चित्रकूट में राहुल गांधी का संबोधन...

  • चित्रकूट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के स्वागत के लिए शहर भर में पोस्टर और बैनर लगाए हैं। कई पोस्टर में राहुल को रामभक्त दिखाया गया है।
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सबसे पहले चित्रकूट पहुंचकर कामतानाथ मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद वो राजौला सभा स्थल के लिए रवाना हो गए।
  • राहुल  इलाहाबाद से चित्रकूट पहुंचे और  हेलेकॉप्टर से उतरकर सीधे कामतानाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, महासचिव दीपक बावरिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं।


10 दिन के अंदर दूसरा दौरा
राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के लिए एक्शन मोड में आ गए हैं क्योंकि महज़ 10 दिनों में मध्यप्रदेश में उनका ये दूसरा दौरा है। 17 सितंबर को ही राहुल ने राजधानी  भोपाल में रोड शो किया था जो कि कांग्रेस का बड़ा शक्ति प्रदर्शन भी था। कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का यह पहला भोपाल दौरा था। रीवा और सतना दौरे से साफ है कि राहुल गांधी पिछले कुछ समय से विंध्य में कमज़ोर पड़ चुकी कांग्रेस को दोबारा मजबूत करना चाहते हैं।



ये है राहुल के दौरे का कार्यक्रम

28 सितंबर 2018
सुबह 11:00 बजे राहुल सर्किट हाउस पहुंचेंगे, 11:50 बजे बरावं गांव में कार्यक्रम में होंगे शामिल
दोपहर 1 बजे बैकुंठपुर में बैठक करेंगे, 1:55 पर लंच करेंगे, 3:25 पर लालगांव में कार्यकर्ताओं से मीटिंग करेंगे, 4:45 त्योंथर के चुनरी गांव में कार्यकर्ताओं से मीटिंग, 5:30 हेलीकॉप्टर से इलाहाबाद पहुंचेंगे।

Prashar

This news is Prashar