टॉपर बोली मुझे IAS बनना है, ये सुन कलेक्टर ने तुरंत ही छोड़ दी कुर्सी, देखें वीडियो...

7/8/2020 1:59:13 PM

देवास (ऐहतेशाम कुरेशी): क्या कभी सुना है कि दसवीं क्लास की टॉपर कलेक्टर बन गई हो। सुनने में थोड़ा अजीब जरुर लगेगा, पर ये सच है। दरअसल मध्यप्रदेश के देवास में कलेक्टर ने देवास के 10 टॉपर छात्रों को अपने ऑफिस बुलाया था। वहीं जब कलेक्टर ने प्रदेश में तीसरा स्थान पाने वाली लड़की से पूछा कि वो क्या बनना चाहती है, तो इस पर लड़की ने जवाब दिया कि वो IAS बनना चाहती है। लड़की का ये जवाब सुनते ही कलेक्टर ने अपनी कुर्सी छोड़ दी।

दरअसल ये लड़की है युक्ता चौधरी जो देवास की रहने वाली है। जिले के कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने देवास के 10 टॉपर बच्चों को अपने ऑफिस सम्मानित करने के लिए बुलाया था। जब उनकी मुलाकात युक्ता चौधरी से हुई तो उन्होने पूछा कि वो बड़े होकर क्या बनना चाहती हैं। जिसपर युक्ता ने जवाब दिया कि वो IAS बनना चाहती हैं। जवाब सुनते ही कलेक्टर साहब साहब खुद को रोक नहीं पाए और अपनी कुर्सी से उठ गए। उठते ही उन्होने युक्ता को कुर्सी पर बैठने को कहा। यह पूरा दृश्य देख वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए।  वहीं युक्ता चौधरी के लिए यह दृश्य काफी भावुक करने वाला था। इस दौरान कलेक्टर ने सभी बच्चों से परिचय लेकर उनके लक्ष्य के बारे में पूछा। और उनके लक्ष्य पाने के लिए शुभकामनाएं भी दी।  आपको बता दें कि प्रदेश की मेरिट सूची में देवास जिले की उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा युक्ता चौधरी तीसरे स्थान आई है। उन्होंने 300 में से 299 अंक प्राप्त किए हैं। इस मौके पर देवास कलेक्टर द्वारा सभी मेरिट होल्डर्स का स्वागत कलेक्टर कार्यालय में किया गया और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी  गई। लेकिन कलेक्टर साहब का युक्ता को सम्मानित करने का जो अंदाज कलेक्ट्रेट में दिखा। वह सबको भावुक कर देने वाला था।

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar