प्यार में फंसाया, नशीली दवा पिलाकर किया दुष्कर्म, 4 लाख भी ले लिए, अब पुलिस करेगी इलाज
Tuesday, Sep 16, 2025-02:46 PM (IST)

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर इलाके में एक आदतन बदमाश ने महिला की किराना दुकान पर ग्राहक बनकर विश्वास जीता और फिर नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने घटना का वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी देकर महिला को लंबे समय तक ब्लैकमेल करता रहा।
चार लाख रुपये वसूले
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी रहमत उर्फ गुड्डू लगातार उसकी किराना दुकान पर आता-जाता था। एक दिन उसने दुकान पर ही उसे नशीली दवा पिलाई और बेहोशी का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। धमकी देकर उसने महिला से बार-बार शारीरिक शोषण किया और कुल चार लाख रुपये वसूल लिए।
हिम्मत जुटाकर दर्ज कराई शिकायत
लंबे समय तक धमकियों से परेशान रहने के बाद आखिरकार महिला ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा था। संजीवनी नगर थाना पुलिस ने आरोपी रहमत उर्फ गुड्डू के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, धमकी और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हो गई हैं।