MP: सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, धमाके के साथ एक-एक करके फटे सिलेंडर, जिंदा जले ड्राइवर-क्लीनर

Wednesday, Feb 15, 2023-06:19 PM (IST)

झाबुआ: मध्यप्रदेश के झाबुआ में बड़ा हादसा हो गया जहां गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। घटना के बाद ट्रक में रखे सारे सिलेंडरों में आग लगी गई और एक एक सिलेंडर में ब्लास्ट होने लगे। हादसे में क्षेत्र में हाहाकार मच गया। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है। आग की लपटें आसमान छूने लगी। लोग दहशत में आ गए। देखते ही देखते सिलेंडरों के साथ साथ ट्रक में भी आग लग गई।जिसके चलते स्टेट हाईवे 39 पर यातायात ठप्प हो गया। हादसा आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के करीब हुआ। दमकल टीम व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला।

जानकारी के मुताबिक बदनावर-झाबुआ स्टेट हाईवे पर सारंगी चौकी के पास ग्राम महूडा के पास ही सिलेंडरों से भरा ट्रक पलट गया । इससे ट्रक में रखे सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते एक के बाद एक सिलेंडर आग के गोला बनकर उड़ने लगे। भयानक हादसे के बाद ऐहतियात के तौर पर आसपास के एक किलोमीटर के सारे गांव खाली करा लिए गए। रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर जुटी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News