गुड्डू के खिलाफ सिलावट का फूटा गुस्सा, बोले- सिंधिया पर बोलने से पहले दूसरा जन्म लेना होगा(Video)

6/1/2020 1:03:22 PM

इंदौर(गौरव कंछल): मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। जहां एक और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने भाजपा छोड़ एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थामा है। वहीं अब बीजेपी नेता भी गुड्डू के खिलाफ बयानबाजी कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रेमचंद गुड्डू पर हमला करते हुए कहा कि उसका नाम लेना भी पसंद नही करता हूं। वहीं गुड्डू द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया लगाए प्रताड़ना के आरोपों को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि प्रेमचंद गुड्डू की इतनी हैसियत नहीं है कि वे सिंधिया पर प्रतिक्रिया कर सके। इसके लिए उन्हें दूसरा जन्म लेना पड़ेगा।

सांवेर विधानसभा उपचुनाव को सिलावट नहीं मानते चुनौती
प्रेमचंद गुड्डू के कांग्रेस में जाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें सांवेर विधानसभा उपचुनाव में तुलसी सिलावट के खिलाफ उतारा जाएगा। इस पर सिलावट ने कहा कि मैं गुड्डू को सावेर से चुनौती नहीं मानता। आपको बता दें कि बीजेपी में सांसद रहे प्रेमचंद गुड्डू ने रविवार को कांग्रेस ज्वांयन कर ली। इससे पहले गुड्डू ने तुलसी सिलावट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ जमकर आग उगली थी और बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। बड़ी बात यह रही कि गुड्डू ने कांग्रेस ज्वायंन करने का कारण भी सिंधिया को ठहराया और आरोप लगाया था कि सिंधिया की प्रताड़ना से तंग आकर पहले कांग्रेस छोड़ी थी और अब बीजेपी छोड़ी है।

meena

This news is Edited By meena