बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, 20 फीट गहराई में फंसी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Tuesday, Jul 18, 2023-01:35 PM (IST)

विदिशा/सिरोंज (अमित/राज़ी खान) : मध्य प्रदेश के सिरोंज में ढ़ाई साल की बच्ची घर के आंगन में खुले बोरवेल में गिर गई। बताया जा रहा ह कि बच्ची आंगन में खेल रही थी इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मासूम 20 फीट नीचे फंसी हुई है। घटना की सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है। बोर के पास जेसीबी से खुदाई शुरू की गई है। साथ ही अस्मिता को ऑक्सीजन देने के लिए सिलेंडर मंगाए गए हैं।

PunjabKesari

घटना विदिशा के पथारिया थाना अंतर्गत ग्राम कजरी बरखेड़ा की है जहां ढाई साल की अस्मिता पिता इंदर सिंह के घर के आंगन में बने बोरवेल में गिर गई। जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। बता दें कि साल 2023 में विदिशा जिले में खुले बोरवेल में गिरने का यह दूसरा मामला है, इससे पहले भी 14 मार्च 2023 को बोरवेल में 7 वर्ष का लोकेश गिर गया था। यह मामला विदिशा जिले के आनंदपुर थाना अंतर्गत ग्राम खैरखेड़ी में हुआ था, तमाम कोशिशों के बाद भी लोकेश को नहीं बचाया जा सका था।

PunjabKesari

मध्यप्रदेश के विदिशा के पथारिया थाना अंतर्गत ग्राम कजरी बरखेड़ा में खुले बोरवेल में गिरी ढाई साल की अस्मिता थाना पथरिया के ग्राम कजरी बरखेड़ा में इंदर सिंह के घर के आंगन में बने बोरवेल में ढाई साल की बच्ची अस्मिता के गिरने का मामला सामने आया है। वहीं ताजा हादसे में ढाई साल की अस्मिता खुले बोरवेल में गिर गई है, जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। बच्ची को निकालने की तमाम प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News