कुरकुरे के साथ तार खा गया ढाई साल का मासूम, अगर नहीं निकली तो बढ़ सकती है Problem

Monday, Apr 18, 2022-04:03 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक ढाई साल के बच्चे कुरकुरे खाने से जान पर बन आई। मासूम कुरकुरे खा रहा था और उसी कुरकुरे में ही एक पतला तार था, जिसे बच्चा कुरकुरे के साथ अनजाने में ही खा गया। इसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है। बच्चे की मां का कहना है कि कुरकुरे के जरिए तार बच्चे के सीने में पहुंच गया है और वहां फंसा हुआ है। मां ने बताया कि बच्चे के पिता बाहर हैं जिसकी वजह से वह इलाज कराने के लिए बेहद परेशान है।
PunjabKesari

मामले में जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर मनोज चौधरी ने बताया कि तार उसके खाने की नली तक पहुंच गया है। वैसे उसकी हालत सामान्य है  लेकिन अगर तार नहीं निकलता है, तो बच्ची को मुश्किल हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News