दुल्हन के पिता को दिल दे बैठी दूल्हे की मां.. सगाई होने के पहले ही भागे समधी समधन, बेटा-बेटी परेशान

Friday, Oct 31, 2025-04:33 PM (IST)

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो फिल्मी कहानी जैसा लग रहा है। बड़नगर क्षेत्र के ऊंटवासा गांव में दो परिवारों के बीच शादी की बात चल रही थी। बेटा और बेटी की सगाई की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन इससे पहले ही समधी और समधन एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। दोनों ने घर से भागने का फैसला कर लिया और सगाई से पहले ही लापता हो गए।

जानकारी के मुताबिक, 45 वर्षीय महिला पिछले आठ दिनों से गायब थी। जब परिजनों को कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने बड़नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और गुरुवार को दोनों को खोज निकाला। पूछताछ में जो सामने आया, उसने सबको चौंका दिया। महिला ने बताया कि उसके बेटे की शादी जिस युवक से तय हुई थी, उसी के पिता से उसे प्यार हो गया था। सगाई से पहले ही दोनों ने साथ भागने का फैसला किया। पुलिस ने जब दोनों को समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने साफ कहा कि वे अब एक-दूसरे के साथ ही रहेंगे।

फिलहाल महिला ने अपने घर लौटने से इनकार कर दिया है और अपने प्रेमी के गांव में रह रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं, इसलिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती। यह अनोखा प्रेम प्रसंग अब पूरे उज्जैन जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News