कोर्ट में उलेमा ने जज पर फेंकी जूतों की माला, मस्जिद पर दिए फैसले से हुआ नाराज

Tuesday, May 28, 2024-06:08 PM (IST)

इंदौर: इंदौर कोर्ट में एक उलेमा ने जज पर जूतों की माला फेंक दी। घटना मंगलवार की है जहां जज ने एक मस्जिद की जमीन को लेकर फैसला सुनाया जिससे नाराज होकर उलेमा ने वारदात को अंजाम दिया । उलेमा की इस हरकत की वजह से कोर्ट में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी को कोर्ट पेशी पर लेकर आई थी, कोर्ट में मौजूद वकीलों ने घटना होते देख आरोपी और उसके बेटे की जमकर पिटाई की। पुलिस जैसे तैसे आरोपी को अपने साथ लेकर गई, माहौल को संभालने के लिए कोर्ट परिसर में तीन थानों का पुलिस बल लगाना पड़ा।

PunjabKesari

इंदौर के 40 नंबर कोर्ट के 19 वें जिला न्यायाधीश के साथ यह घटना हुई। जहां मस्जिद के दो उलेमाओं के बीच कोर्ट में फैसला होना था। जज के फैसले से नाराज होकर मोहम्मद सलीम ने 40 नंबर कोर्ट के जज पर जूतों की माला फेंकी। बताया जा रहा है कि आरोपी घर से ही जूते की माला बनाकर लाया था। जमीन पर मस्जिद द्वारा कुछ निर्माण को लेकर सलीम ने केस लगाया था। जज ने सलीम के खिलाफ फैसला दिया तो नाराज हो कर उसने जूते की माला फेंक दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News