सुषमा के बाद अब उमा ने भी लिया 2019 लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला

12/4/2018 5:55:38 PM

भोपाल: प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद उमा भारती ने बड़ा बय़ान दिया है। उन्होंने कहा कि वे 2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। साथ ही उमा भारती ने कहा कि, उनका सपना है कि अयोध्या में राम मंदिर बने। इसी काम में वो अपना वक्त देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि,  मैं पार्टी से इसके लिए अनुमति मांगकर 15 जनवरी से गंगा प्रवास करूंगी। डेढ़ साल तक मैं गंगा और राम मंदिर पर फोकस करना चाहती हूं और इसीलिए मैंने फैसला किया है कि इस बार मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगी।

बता दें कि पिछले 30 दिनों के अंदर ये दूसरा मामला है जब बीजेपी के किसी दूसरे केन्द्रीय मंत्री ने लोकसभा चुनाव न लड़ने की बात कही हो। इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी 2019 में लोकसभा चुनाव ना लड़ने का फैसला ले चुकीं हैं। सुषमा ने कहा था कि, उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह राजनीति से संन्यास ले रही हैं। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News