फाइनल राउंड की काउंटिंग से पहले BJP ने मानी हार, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया ये ट्वीट

5/2/2021 8:07:07 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से जारी है। 16 वें राउंड की काउटिंग तक कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 18200 मतो से बढ़त बनाए हुए हैं। इससे दमोह सीट से कांग्रेस का जीतना पक्का माना जा रहा है। वहीं अभी फाइनल राउंड की काउटिंग होना बाकि है इससे पहले ही केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन को शुभकामनाएं दी है।

 

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दमोह के विधानसभा उपचुनाव में जीत की ओर अग्रसर कांग्रेस के उम्मीदवार अजय टंडन जी को शुभकामनाएं। हम जीते नहीं पर सीखे बहुत ?!

PunjabKesari

आपको बता दें कि सुबह 8 बजे से शुरु मतगणना में दमोह तहसील के गांव खेरूआ के रहने वाले राहुल सिंह लोधी अपना ही गृह मतदान केंद्र हार गए हैं। मतदान केंद्र क्रमांक 12 पर कांग्रेस प्रत्याशी अजयसिंह टंडन को 206 वोट मिले, जबकि राहुल सिंह को केवल 108। वे यहां 98 वोट से अपने ही गांव में बूथ हार गए।  वहीं 21 राउंड की गणना में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 14550 मतो से आगे हैं। कुल 26 राउंड की गणना होनी है। 5 राउंड शेष है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News