राम मंदिर को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री, मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम भाई भी सहयोग करें

1/4/2021 11:33:47 AM

दमोह (इम्तियाज चिश्ती): सारे देश में अयोध्या के राम मन्दिर के लिए चंदा लेने रामभक्त और भाजपा कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर दस्तक देगें, और मंदिर निर्माण के लिए चंदा वसूलेंगे। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर के लिए हर कोई शख्स चंदा दे सकता है। फिर चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का है, किसी भी पार्टी का हो। केंद्रीय मंत्री के साथ मौजूद पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने भी कहा है कि अगर हमारे मुस्लिम भाई भी चंदा देंगे तो वो मंजूर किया जाएगा।



दरअसल केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और पूर्व मंत्री जयंत मलैया मध्यप्रदेश के वैश्य महा सम्मेलन शैलार न्यास द्वार नव वर्ष पर आयोजित मिलन समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान मंच से दमोह के लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए मंत्री प्रहलाद ने कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य और भारत वर्ष उन्हें अपना आदर्श मानता है, कुछ जिम्मेदारियां हमारी भी बनती हैं। आयोध्या में अब राम मंदिर बनना है। जिसमें कोई भी पार्टी का व्यक्ति हो अपनी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मंदिर निर्माण के लिए दान देकर अपना सहयोग दें, फिर चाहे वो किसी भी पार्टी या दल और किसी धर्म विशेष से ही क्यों न हो। सभी इस मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता दें। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया न भी कहा कि हमारे मुस्लिम भाई भी अगर राममंदिर निर्माण के लिए चंदा देगें, तो उनका दिया हुआ पैसा लिया जायेगा।


 

Vikas Tiwari

This news is Vikas Tiwari