पंडितजी को रुपये भेजने हैं, लिंक भेज दें, ये आग्रह मानते ही लग गई 18 हजार की चपत

4/16/2021 6:12:07 PM

नरसिंहपुर(रोहित अरोरा): ऑनलाइन पेमेंट में धोखाधड़ी की वारदातें कोरोना कर्फ्यूकाल में भी देखने को मिल रही हैं। धोखेबाजी के लिए लोग कई तरह का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे लेकिन जिले में शायद ये पहली बार है जब धर्म-कर्म के नाम पर ठगी की वारदात की गई हो। अनोखी ठगी ये मामला स्टेशनगंज थानांतर्गत क्षेत्र का है जहां गुरुवार को पीड़ित ने शिकायत कर बताया कि धर्म-कर्म के लिए रुपये भेजने के नाम पर फोन करने वाले ने लिंक भेजने का आग्रह किया था। इसे पूरा करते ही उनके खाते में पैसे आने के बजाय 18 हजार रुपये ठगों ने उड़ा लिए।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार थानांतर्गत एक युवक को झांसा देकर फोन पे के जरिए उसे धोखेबाजों ने 18 हजार रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में लिखित शिकायत दी है। स्टेशनगंज निवासी संतोष दुबे ने बताया कि 2 मोबाइल नंबरो से फोन करके सूचना दी गई कि उनके खाते में पैसे भेजना है। इसके बाद उनके एसबीआई के खाता क्रमांक से 2-2 हजार रूपए की राशि लगातार कई बार निकाली गई। साइबर सेल द्वारा शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News