UP के बदमाश ग्वालियर में आकर छिपे, पुलिस मुठभेड़ में 3 ने किया सरेंडर

Thursday, Jan 28, 2021-11:34 AM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर के सराफा बाजार में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। ग्वालियर पुलिस को उत्तर प्रदेश के 3 कुख्यात बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली। जिस पर 3 थानों की पुलिस ने मिलकर जमुना लॉज पर छापेमारी की। बदमाशों के बाद हथियार भी थे। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और तीनों बदमाशों को हिरासत में लिया।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि शहर के सराफा बाजार स्थित जमुनाबाई की मार्केट के पीछे विष्णु वाल्मीकि नामक व्यक्ति के मकान में उत्तर प्रदेश के झांसी के 3 बदमाश छिपे हुए थे। यूपी पुलिस इनका पीछा करते हुए यहां पहुंची थी। एस पी अमित माघी के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस ने मकान की घेराबंदी की गई। इस दौरान बदमाशों को सरेंडर करने की समझाइश दी। जिसके बाद गोलू शर्मा और सददाम नामक बदमाश ने बाहर आकर सरेंडर कर दिया।

PunjabKesari

इसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़े गए और एक अन्य बदमाश कालू ने भी सरेंडर कर दिया। घटना की सूचना के बाद मार्केट में हंगामा मच गया। बदमाशों से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है। वहीं एसपी ने बताया कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News