अमेठी तक पहुंची MP की गुंज, UP के डिप्टी CM का कमलनाथ को कुंभ का न्योता, पढ़िए 5 जनवरी की बड़ी खबरें

1/5/2019 6:33:13 PM

भोपाल: कमलनाथ द्वारा यूपी-बिहार के लोगों के लिए दिए गए बयान की आंच अब उत्तर प्रदेश में भी पहुंच चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में जगह-जगह कमलनाथ के पोस्टर लगे हुए हैं जिन पर लिखा है कि 'सपा के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा यूपी के लोगों को रोजगार से हटाने पर राहुल गांधी जवाब दें।' इस पोस्टर में एक अखबार की कटिंग भी लगी हुई है जिसमें बेरोजगारी के लिए यूपी और बिहार के लोगों को जिम्मेदार बताया गया है। ये सारे पोस्टर अमेठी के सगरा तिराहे, देवीपाटन मंदिर,गौरीगंज के कांग्रेस कार्यालय, कलेक्ट्रेट मोड़ और एसपी ऑफिस मोड़ के साथ पूरे जिले में लगाए गए हैं। देश में इस वक्त प्रयागराज कुंभ की चर्चा चारों तरफ है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ को कुंभ मेले में आने का न्योता दिया। मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज से भी मुलाकात कर कुंभ में आने के लिए कहा। कमलनाथ कैबिनेट की पहली बैठक आज संपन्न हुई जिसमें किसानों और कन्याओं के अलावा भी कई अहम मुद्दों पर मुहर लगाई गई।  

 


 

पढ़िए आज की बड़ी खबर

  • अमेठी तक पहुंची MP की गूंज, पोस्टर में कमलनाथ के बयान पर राहुल से मांगा जवाब
    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में लग रहे अर्धकुंभ में आने का न्योता दिया है। केशव प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि, 'आज मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जनता की तरफ से मध्य प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता और सीएम को अर्धकुंभ में आने का निमंत्रण दिया है।'




     
  • कमलनाथ से मिले UP के डिप्टी CM, कुंभ में आने का दिया न्योता
    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में लग रहे अर्धकुंभ में आने का न्योता दिया है। केशव प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि, 'आज मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जनता की तरफ से मध्य प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता और सीएम को अर्धकुंभ में आने का निमंत्रण दिया है।'




     
  • कमलनाथ कैबिनेट की पहली बैठक, किसानों-कन्याओं समेत लिए अहम फैसले
    विभागों के बंटवारे के बाद आज कमलनाथ कैबिनेट की पहली बैठक हुई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बैठक में दो बड़े फैसले किए हैं।  इसमें सबसे पहला किसानों की कर्ज माफी को लेकर है और दूसरा लड़िकयों को शादी के लिए मिलने वाली मदद को 28,000 रुपए से बढ़ाकर 51,000 कर दिए गए हैं। इस बैठक में किसानों की कर्ज माफी को औपचारिक मंजूरी दी गई है।



     
  • दिग्विजय सिंह ने BJP के तीन पूर्व मंत्रियों पर लगाया 'खरीद फरोख्त' का आरोप
    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विधायकों की 'खरीद फरोख्त' को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के तीन पूर्व मंत्री विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश कर रहे हैं। वह कांग्रेस की सरकार गिराना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी को विपक्ष की भूमिका पच नहीं रही है, इसलिए वह हॉर्स ट्रेडिंग करके सत्ता में वापस आना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के तीन पूर्व मंत्रियों ने कांग्रेस विधायकों को 10 करोड़ तक की पेशकश की। उन्होंने कहा कि जबसे कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा किया है, उसी दिन से ये खबरें मिल रही हैं कि बीजे...
     

  • 'लात मार दूंगा' पर मंत्री सिसोदिया ने गलती मानी, बोले- उन शब्दों को वापस लेता हूं
    प्रदेश सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपने विवादित बयान को गलत मानते हुए उसे वापस लेने की बात कही है। सिसोदिया गुना के बमोरी में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। इस बीच उन्होंने अपने कहे गए विवादित शब्दों पर खेद जताया।


  • सड़कों के लिए गंभीर हुई कांग्रेस, सिंधिया ने लिखा गड़करी को पत्र
    कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को शिवपुरी में सड़के के निर्माण को अतिशीघ्र ही पूरा किए जाने के लिए पत्र लिखा है। सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को शिवपुरी बाइपास रोड़ के निर्माण में कई वर्षों से हो रहे विलम्ब को दूर कर शीघ्र इसके कार्य को शुरू करने हेतु पत्र लिखा है। मुझे पूरी उम्मीद है की यूपीए द्वारा स्वीकृत इस सड़क का निर्माण वह अतिशीघ्र पूर्ण करवाएंगे।
     

  • आपस में भिड़े नटराजन और सिंधिया के समर्थक, जमकर चले लात घूंसे
    मध्य प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस में गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ बड़े नेताओं में जहां पटरी नहीं बैठ रही है, वहीं समर्थक भी आपा खोने में देर नहीं कररहे। ताजा मामला मंदसौर से सामने आया है। जहां राहुल गांधी की करीबी माने जाने वाली राजीव गांधी पंचायत राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन समर्थक और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं में लात घूसे भी चले। इस दौरान ‘मीनाक्षी हटाओ- संसदीय क्षेत्र बचाओ’ के नारे भी लगाए। यह हंगामा जिला...




    ​​​​​​​

  • कांग्रेस नहीं BJP नेताओं ने किया एयरपोर्ट पर CM का स्वागत, जानिए वजह
     वक्त के पाबंद सीएम  कमलनाथ ने भोपाल में एक कार्यक्रम में राइट टाइम पहुंचकर लेटलतीफ अफसरों और मंत्रियों को शर्मिंदा कर दिया। भोपाल में एयरपोर्ट पर हुए कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ निर्धारित समय से 5 मिनट पहले पहुंच गए. मौके पर कांग्रेस नेता मौजूद नहीं थे। लेकिन बीजेपी के दो बड़े स्थानीय नेता पहुंच चुके थे। इसलिए सीएम का स्वागत बीजेपी के उन दो नेताओं ने ही किया। भोपाल में शनिवार को भोपाल-हैदराबाद फ्लाइट शुरू होनी थी।  कार्यक्रम सुबह 8.30 बजे से था।  सीएम कमलनाथ इस फ्लाइट को हरी झंडी दिखाने वाले थे। वक़्त के पाबंद कमलनाथ 8 बजकर 25 मिनट पर ही पहुंच गए। उस वक्त तक कांग्रेस नेता और कई अफसर भी एयरपोर्ट नहीं पहुंचे थे। खुद विभागी...
     

  • नहीं देखा होगा कांग्रेस के लिए ऐसा प्यार, 9 साल बाद दाढ़ी पर चलवाया उस्तरा​​​​​​​
    जिले की नगर पंचायत पलसूद के पास छोटे से गांव सिदड़ी का रहने वाला कतर सिंह आजकल अपनी दाढ़ी की वजह से चर्चा का विषय बन गया है। आसपास के क्षेत्र में कतरसिंह और उसकी दाढ़ी को लेकर चर्चा हो रही है अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कतर सिंह के दाढ़ी में ऐसा क्या है।
     

  • शिवराज की 'संबल योजना' में 13 सौ करोड़ का घोटाला हुआ- राकेश सिंह​​​​​​​
    प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में वापसी के बाद से ही लगातार एक्शन में है। इसी बीच कांग्रेस सचिव राकेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, 'संबल योजना के तहत 1300 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। घोटाले में दो आईएएस अफसरों के शामिल होने का आरोप है। राकेश सिंह ने इस मामले की जांच कराने के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की है। राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। राकेश के अनुसार उनके पास इस घोटाले से संबंधित दस्तावेज भी मौजूद हैं।


    ​​​​​​​
     

  • सिंधिया की नई पहल, युवाओं को जोड़ने के लिए दे रहे 'फैलोशिप'​​​​​​​
    मिशन 2019 की तैयारी के बीच कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई पहल की है। युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए वो 'लक्ष्य सिंधिया फैलोशिप' शुरू कर रहे हैं। इससे जुड़ने के लिए उन्होंने ट्वीट कर लोगों को आमंत्रण दिया है। लेकिन ये मौका उन्होंने सिर्फ अपने निर्वान क्षेत्र गुना-शिवपुरी के युवाओं को दिया है। लक्ष्य सिंधिया फैलोशिप के लिए 1000 युवाओं का चयन किया जाएगा, जो कि एक महीने तक ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव के लिए पार्टी और सिंधिया का प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar