सिंधिया के कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, उछाली गई कुर्सियां

9/15/2019 6:18:27 PM

इंदौर: मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता एक बार फिर से सामने आई है। इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी। जिसके चलते सिंधिया नाराज होकर बीच कार्यक्रम में ही चले गए।



दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को इंदौर पहुंचे थे। इस बीच इनके स्वागत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के रंगून गार्डन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। लेकिन सिंधिया जैसे ही मंच पर आए तो वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में भी स्टेज में चढ़ने की होड़ लग गई, और देखते ही देखते हंगामा खड़ा हो गया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां उछालनी शुरू कर दीं। इस दौरान कई कुर्सियां टूट गईं। कार्यकर्ताओं का हंगामा देख ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज हो गए और मंच से उतर गए और कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ कर चले गए।



बता दें कि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की मांग तेज हो चुकी है। जिसको लेकर राजधानी भोपाल से दिल्ली तक रस्साकसी चल रही है। इससे पहले भी सिंधिया के समर्थकों ने भोपाल में जमकर प्रदर्शन किया था।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar