विजय शाह और जगदीश देवड़ा के बचाव में उषा ठाकुर, बोली- किसी की मंशा नहीं होती...

Saturday, May 17, 2025-05:43 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश में मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा द्वारा सेना पर दिए विवादित बयानों को लेकर सियासत गरमाई हुई है। जहां तक कि कर्नल सोफिया पर टिप्पणी को लेकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उनको तो उच्च न्यायालय ने फटकार भी लगाई है। लेकिन भाजपा नेताओं के द्वारा लगातार की जा रही बयानबाजी के बाद पूर्व मंत्री और विधायक उषा ठाकुर ने दोनों नेताओं का बचाव किया है। उन्होंने साफ कहा है कि सेना पर आपत्तिजनक टिपण्णी करने की मंशा किसी की नहीं हो सकती है कई बार जुबान फिसल जाने के कारण ऐसी भ्रांतियां पैदा हो जाती है हमें इस पर गंभीरता से विचार करते हुए इन विषयों को समझना होगा।

वही विधायक और मंत्री के प्रशिक्षण को लेकर उषा ठाकुर ने कहा कि निश्चित रूप से इस प्रकार के प्रशिक्षण होना चाहिए, क्योंकि अगर अच्छा वक्ता बनना है हर काम में अगर कुशलता प्राप्त करनी हो तो यह प्रशिक्षण तो निरंतर होना चाहिए।

वहीं कांग्रेस द्वारा लगातार विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर उषा ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपना काम करे और भाजपा का संगठन अपना कम कर रहा है। कुल मिलाकर विधायक उषा ठाकुर भी मंत्री विजय शाह और जगदीश देवड़ा का बचाव करती हुई नजर आई लेकिन उनके इस्तीफे और कार्रवाई के सवाल पर बचती नजर आई


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News