ऑटो चालक बचाओ-बचाओ चिलाता रहा लेकिन चलते रहे लात घूसे, रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो

Tuesday, Oct 13, 2020-01:01 PM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ऑटो चालक की जरा सी गलती के लिए उसे तीन चार दंबग युवक बेरहमी से पीट रहे हैं। ऑटो चालक मदद के लिए चिलाता रहा लेकिन आस पास के लोग वीडियो बनाने में मशगुल रहे लेकिन किसी ने उसे बचाने या पुलिस को बुलाने की जहमत नहीं उठाई। आखिर में युवक ऑटो चालक को अधमरा सा कर देते हैं और अपनी बाइक पर उठाकर ले जाते हैं।


PunjabKesari

करीब दो मिनट के इस वीडियो में युवक ऑटो चालक को इस बेरहमी से पीटते हैं कि देखने वाले की रुह कांप जाए। बताया जा रहा है कि ऑटो और स्कूटी की टक्कर होने के बाद युवक भड़क उठे और ऑटो चालक को लात घुसों से पीटना शुरु कर दिया।

PunjabKesari

युवकों की दबगंई इस कदर थी कि मानों उन पर खून सवार हो इस दौरान एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि उन्हें किसी पुलिस या कानून नाम की चीज का भय हो। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद आधारताल थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News