बेकाबू हाथी ज़ू में मचा रहा था उत्पाद, म्यूजिक बजते ही लगा नाचने, देखिये मजेदार Video

8/27/2020 5:51:58 PM

इंदौर(गौरव कंछल): कोरोना काल में इंदौर के चिड़ियाघर के कर्मचारियों के लिए मोती नाम का एक हाथी सिरदर्द बन गया। मोती ने चिड़ियाघर में इतना उत्पात मचाया है कि उसे शांत करने के लिए प्रबंधन द्वारा नए-नए उपाय किए जा रहे हैं। मामला इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय का है जहां वर्तमान में सबसे चर्चित प्राणी मोती को शांत करने के लिए सारा जू प्रबंधन जुटा हुआ है।



चिड़ियाघर में मौजूद हाथी मोती को खुश करने के लिए चिड़ियाघर में म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है। इसके माध्यम से बांसुरी व अन्य धुनों को बजाया जा रहा है ताकि हाथी मोदी का दिमाग शांत किया जा सके। वहीं उसे खेलने के लिए बड़े बड़े टायर भी दिए गए हैं ताकि वह दिन भर उनके साथ मस्ती करते हुए अपना दिमाग शांत कर सके।

चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार म्यूजिक थैरेपी आमतौर पर दिमाग को शांत करने के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। इसी को लेकर हाथी के दिमाग को शांत करने के लिए यह नवाचार किया गया है। हाथी को एक्सटेंशन म्यूजिक सिस्टम से सुना जा रहा है म्यूजिक, एक्सटेंशन टायरों से खेलता है।

meena

This news is meena