कुढ़-कुढ़ के नौकरी करने वालों के लिए मिसाल बनी ये लेडी कांस्टेबल, देखिए कैसे मस्ती के साथ कर रही ड्यूटी (video)
Tuesday, Apr 22, 2025-06:23 PM (IST)

इंदौर : नौकरी...चाहे सरकारी हो या प्राइवेट लेकिन बहुत कम लोग है जो अपने काम को इंजॉय करते हैं। कहा जा सकता है कि काम करना और काम को दिल से करने में बेहद अंतर होता है। इसका उदाहरण देखने को मिला मध्य प्रदेश के इंदौर से। जी हां वही इंदौर जो स्वच्छता के मामले में 7 बार खिताब जीत चुका है। अब इंदौर यातायात में भी नंबर वन आने की रेस में हैं। ऐसे में लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता का एक अनोखा वीडियो सामने आया है जिसमें लेडी कांस्टेबल गाना गाकर ट्रैफिक को कंट्रोल करती दिखाई देती है। वीडियो में दिखने वाली लेडी कांस्टेबल सोनाली सोनी है, जो शहर के गीता भवन चौराहे पर सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मी का गाना ‘किसी राह पर.. किसी मोड़ पर..’ का अनोखा वर्जन गाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करती नजर आ रही हैं।
लेडी कांस्टेबल सोनाली सोनी ने गाने में कुछ बदलाव किए हैं वो हैं- ‘कहीं चल न देना सिग्नल तोड़ कर..’ है। जैसे ही सिग्नल रेड होता है। सोनाली माइक लेकर सड़क पर आती हैं और लोगों को गाने के अंदाज में जागरुक करने का प्रयास करती हैं। खास बात ये है कि, वाहन चालकों के साथ पैदल राहगीर तक सड़क किनारे सोनम की आवाज में गाना सुन रहे हैं। सोनाली का ये अंदाज कुढ़ कुढ़ के नौकरी करने वालों के लिए एक सबक है, कि कैसे सोनाली सोनी मगन होकर, उल्लास के साथ अपनी ड्यूटी कर रही हैं।