हाईवे पर पलटा सब्जी से भरा पिकअप वाहन, भिंडीयों के 70 बोरे मिनटों में लूटकर ले गए लोग(video)

Thursday, Aug 19, 2021-03:18 PM (IST)

बड़वानी(संदीप कुशवाह): माले मुफ्त दिल-ए-बेरहम कुछ ऐसा ही आलम देखने को मिली मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में जहां भिंडी से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया और वाहन में भरी भिंडी की बोरियां बिखर गई। हादसे की सूचना पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए लेकिन घायलों को बचाने नहीं बल्कि भिंडीयां लूटने। ग्रामीणों द्वारा भिंडी लूटने की मची होड़ का नजारा देखते ही बनता था।

PunjabKesari

दरअसल, कुशलगढ़ स्टेट हाईवे पर आज गुरुवार को गैस गोडाउन के सामने मोड़ पर सुबह करीब 6:30 बजे मालेगाव से इंदौर की ओर जा रहा भिंडी से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन का ड्राइवर गौरव शिंदे घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल सेंधवा ले जाया गया। वही घटना के बाद वाहन में भरे भिंडी के थैले लूटने की लोगों में होड़ मच गई।

PunjabKesari

आलम यह था कि कोई साइकिल से तो कोई मोटरसाइकिल से कोई टोकरी से तो कोई छोटे लोडिंग वाहन में भिंडी से भरे थैले लूटकर ले गया। भिंडी लूटने की लोगों में होड़ ऐसी मची कि जिसके जैसे हाथ लग रही वैसे भिंडी ले भाग रहा था। देखते ही देखते गाड़ी में भरी सारी भिंडी  लोग कब ले भागे पता ही नहीं चला।

PunjabKesari

वहीं घायल चालक गौरव शिंदे का कहना है कि बारिश के चलते सेंधवा के पास मोड़ में वाहन अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है गाड़ी में 70 बोरे भिंडी भरी थी जिसे लोग ले भागे इसकी सूचना मुझे मिली है मैं पुलिस में इसकी शिकायत करूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News