विदिशा: पानी से भरे गड्ढे में कार गिरने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत

Tuesday, Sep 19, 2023-01:18 PM (IST)

विदिशा (अमित रैकवार): मध्य प्रदेश के विदिशा में पानी से भरे गड्ढे में कार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और तीन नाबालिग बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हादसा सड़क किनारे बारिश के पानी से भरे गड्ढे के कारण हुआ।

PunjabKesari

घटना सोमवार रात की है, जब परिवार हैदरगढ़ गांव में अपने खेत का दौरा करके लौट रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समीर यादव के मुताबिक, चालक जब मोड़ने के लिए कार को पीछे कर रहा था तो वह बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। उन्होंने कहा कि कार में यात्रा कर रहे परिवार के दो अन्य सदस्यों को ग्रामीणों ने बचा लिया। उन्होंने बताया कि घायलों का एक अस्पताल में इलाज हो रहा है। एएसपी ने बताया कि मरने वालों की पहचान शकीला बी (30), निखत (13), अयान (10) और शाद (7) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीणों ने तीन शव गड्डे से निकाले, जबकि चौथा शव एसडीआरएफ की एक टीम ने रात करीब 11 बजे गड्ढे से बाहर निकाला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News