NP प्रजापति बने विधानसभा स्पीकर, विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान, पढ़िए 8 जनवरी की बड़ी खबरें

1/8/2019 7:01:56 PM

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवर्णों के लिए 10% आरक्षण का प्रावधान कर दिया। भले ही देश की जनता आरक्षण खत्म करने के लिए तरह-तरह विरोध प्रदर्शन कर रही है, अपनी आपत्तियां जता रही है लेकिन मोदी सरकार के इस कदम से ये साबित हो गया है कि देश का कोई भी राजनीतिक दल आरक्षण खत्म करने का विचार नहीं कर रहा है। देश में आरक्षण की राजनीति बहुत गहरी है। सभी चुनाव चाहे वो लोकसभा हों या विधानसभा हों, पर आरक्षण का सहारा लिया ही जाता है। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें 'रामद्रोही' करार दिया है। कैलाश ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'मणिशंकर अय्यर जैसे जुबानी डायरिया से ग्रसित लोग जब भी मुंह खोलेंगे गंदगी ही करेंगे।



 

पढ़िए आज की बड़ी खबरें

  • लोकसभा चुनाव आते ही मोदी सरकार को क्यों आई सवर्णों की याद, पढ़ें इससे जुड़ी खास बातें
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवर्णों के लिए 10% आरक्षण का प्रावधान कर दिया। भले ही देश की जनता आरक्षण खत्म करने के लिए तरह-तरह विरोध प्रदर्शन कर रही है, अपनी आपत्तियां जता रही है लेकिन मोदी सरकार के इस कदम से ये साबित हो गया है कि देश का कोई भी राजनीतिक दल आरक्षण खत्म करने का विचार नहीं कर रहा है। देश में आरक्षण की राजनीति बहुत गहरी है। सभी चुनाव चाहे वो लोकसभा हों या विधानसभा हों, पर आरक्षण का सहारा लिया ही जाता है। केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से ऐन वक्त पहले सवर्णों को 10% आरक्षण देने का फैसला कर इस राजनीति को फिर से गरम कर दिया है। लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पहले बीजेपी का सवर्णों के लिए आरक्षण क...



     
  • मणिशंकर पर विजयवर्गीय का पलटवार, कहा- ऐसे लोग मुंह खोलेंगे तो गंदगी ही करेंगे
    बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें 'रामद्रोही' करार दिया है। कैलाश ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'मणिशंकर अय्यर जैसे जुबानी डायरिया से ग्रसित लोग जब भी मुंह खोलेंगे गंदगी ही करेंगे। भगवान राम के जन्मस्थान पर सवाल उठाकर मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह और उनकी पार्टी रामद्रोही है।'
     
  • हंगामे के बीच NP प्रजापति चुने गए नए स्पीकर, शिवराज बोले- आज लोकतंत्र का काला दिन है 
    कांग्रेस विधायक एनपी प्रजापति को मध्यप्रदेश का नया विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है। प्रजापति को कुल 120 वोट मिले। भारी हंगामे के बीच बीजेपी ने सदन से वॉकआउट कर लिया इसके कारण विपक्ष में कोई वोट नहीं पड़ा। वहीं आज सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रोटेम स्पीकर ने नियम पांच का हवाला देकर बिना वोटिंग कराए एनपी प्रजापति को विधानसभा अध्यक्ष घोषित कर दिया। प्रोटेम स्पीकर के इस फैसले पर बीजेपी ने जमकर हंगामा किया। इस बीच सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा। इसके बाद बीएसपी विधायक द्वारा वोटिंग की मांग करने पर प्रोटेम स्पीकर ने मत विभाजन करवाया। वहीं भारी के बीच विधानसभा तीन बजे तक स्थगित कर दी गई है। 
     
  • सपाक्स ने मोदी सरकार के 'सवर्ण आरक्षण' फैसले को बताया 'लॉलीपॉप'
    केंद्र की मोदी सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव में सवर्णों को साधने के लिए आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की है। हालांकि इस आरक्षण को लागू करने की राह अब भी मुश्किल है, क्योंकि सरकार को उसके लिए संविधान में संशोधन करना होगा। मोदी सरकार की सवर्णों के लिए की गई घोषणा को सपाक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने चुनावी 'लॉलीपॉप' बताया है।



     
  • विजयवर्गीय का CM पर हमला, बोले- अहंकार तो रावण का नहीं टिका तो ये क्या कर लेंगे
    प्रदेश में विधानसभा स्पीकर के चयन को लेकर बीजेपी ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया और बीजेपी के सभी विधायक राजभवन में राज्यपाल से शिकायत करने पहुंच गए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ के इस्तीफे की मांग कर डाली। शिवराज ने इसे लोकतंत्र का काला दिन बताया। इसी बीच कैला...

Vikas kumar

This news is Vikas kumar