...जब दल बदलने वाले नेता का बेटा निकला वोट मांगने तो ग्रामीण ने पूछे तीखे सवाल, देखें video

10/4/2020 6:38:33 PM

रायसेन: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। लेकिन जनता दल बदलने वाले नेताओं को बख्शने के मूड में नहीं है। जनसंपर्क में निकले इन नेताओं के लिए जनता नाराजगी जाहिर करने के साथ साथ घेर भी रही है। कई वरिष्ठ नेताओं से जनता ने पूछ भी लिया की पार्टी क्यों बदली? अब कैसे वोट मांगे? ऐसा ही एक मामला रायसेन में देखने को मिला जहां बीजेपी के लिए वोट मांगने गए नेता को जनता ने खरी खोटी सुनाई।


मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे रायसेन जिले के सांची विधानसभा का है जहां मंत्री प्रभु राम चौधरी के बेटे चुनाव प्रचार के दौरान कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए, चुपचाप बैठे रहे। एक नाराज ग्रामीण कार्यकर्ता ने मंत्री चौधरी के बेटे से कई सवाल पूछ लिए और खरी-खोटी सुना दी।



दरअसल, सांची विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी के पुत्र सांची विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। इस दौरान एक ग्रामीण ने पूछा कि पार्टी छोड़कर गलत किया अब वोट कैसे मांगे? पार्टी क्यों बदल लिया? जैसे सवाल मंत्री की बैठक के सामने रख दिए।

meena

This news is meena