गृहप्रवेश से पहले दूल्हा-दुल्हन पर भारी पड़ गया नियमों का उल्लंघन ! कट गया चालान
Wednesday, Jun 02, 2021-08:45 PM (IST)
बैतूल(रामकिशोर पवार): मध्य प्रदेश के बैतूल में एक नवविवाहित जोड़े का चालान कट गया। इसलिए नहीं कि उन्होंने शादी करके कोई गलती की लेकिन इसलिए क्योंकि वे लोग कोरोना काल में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर बैठे। दरअसल ये नवविहाहित जोड़ा इस वक्त पुलिस के रडार पर आ गया है और वो भी नियमों का उल्लंघन करने पर। हुआ यूं...कि बैतूल के भैंसदेही में पुलिस लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। उसी दौरान उसने एक फोर व्हीलर को रोका...जिसमें दूल्हा दुल्हन और उनके परिवार के सदस्य बैठे हुए थे।
हैरानी की बात ये थी, कि इन लोगों में किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था, और पुलिस को देखकर वह अपना मुंह ढंकने लगे। जिसके चलते नगर परिषद सीएमओ कारूसिंग उईके ने दूल्हा-दुल्हन पर चालानी कार्रवाई कर दी...नवविवाहित जोड़े पर ये कार्रवाई इलाके में चर्चा का विषय बन गई और इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। उसके बाद दूल्हा दुल्हन ने हमेशा मास्क पहनने और नियमों का पालन करने की शपथ भी ली।