अपने बछड़े के लिये गाय ने किया कई किलोमीटर तक पीछा, देखें दिल को छू लेने वाला ये video
Wednesday, Sep 02, 2020-03:17 PM (IST)
शिवपुरी: कहते हैं मां तो आखिर मां होती है। फिर चाहे वह इंसान की हो या किसी जानवर की। मां की ममता ऐसी कि हर दिल को छू लेने वाला एक ऐसा ही वीडियो मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख हर किसी का मन भर आए।
बताया जा रहा है कि शिवपुरी जिले के दिनारा फोरलेन पर एक बछड़ा सड़क हादसे में मर गया था। हादसे के बाद से ही मृत बछड़े की मां उसके पास घंटों तक खड़ी रही। जब मृत बछड़े को सड़क पर से हटाने के लिए पिकअप वाहन में ले जाया जाने लगा तो गाय अपने बछड़े के पीछे कई किलोमीटर तक दौड़ी। दिल को छू लेने वाला दृश्य जिस किसी ने भी देखा उसका मन भर आया।