कांग्रेस सत्ता में आई तो फिर होगी VYAPAM की जांच, CBI आरोपियों को बचा रही है- विवेक तन्खा

1/24/2019 7:52:20 PM

जबलपुर: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 'आम चुनाव के बाद अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो व्यापम घोटाले की फाइल फिर से खुलेंगी।' उन्होंने कहा की सीबीआई अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है। वह बीजेपी के किसी भी नेता पर कार्रवाई नहीं करना चाहती है।

तन्खा ने कहा कि 'प्रदेश में व्यापम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई अपनी विश्वसनीयता खो बैठी है, वह इस मामले में आरोपी भाजपा नेताओं के ख़िलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार जो चाहती है सीबीआई वही करती है।

विवेक तन्खा ने सीबीआई की कार्यशैली मे असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जैसे ही केन्द्र में सरकार बदलेगी वैसे ही व्यापम घोटाले की नए सिरे से जांच कराई जाएगी, जिसने हज़ारों युवाओं के करियर को बर्बाद कर दिया। इस केस की फाइल री-ओपन की जाएगी। उन्होंने कहा कि कहा कि इतने बड़े घोटाले की फिर से जांच कराने के लिए साक्ष्य की ज़रूरत पड़ेगी जो कि सीबीआई को जुटाने हैं। ऐसे में हमें केन्द्र में सरकार बदलने का इंतजार है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar