नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी से ED की पूछताछ लीक, विवेक तन्खा ने गृह, कानून और वित्त मंत्री को भेजा नोटिस

6/16/2022 4:45:18 PM

जबलपुर(विवेक तिवारी): नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ सार्वजनिक हो गई है। जिसको लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री किरेन रिजिजू और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने पूछा है कि आखिर राहुल गांधी की ईडी से पूछताछ कैसे लीक हो गई।



राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस तरह के मामलों में साफ डायरेक्शन है कि जो भी पूछताछ हो रही है, उसकी बातें बाहर नहीं आनी चाहिए। लेकिन यहां देखा जा रहा है कि खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना हो रही है। विवेक तन्खा ने पूछा कि आखिर किस आधार पर यह कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ईडी के सवालों के जवाब देने से बच रहे हैं।

मीडिया चैनलों पर प्रसारित खबरों को भी बनाया आधार
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने नोटिस में कुछ मीडिया चैनलों का भी हवाला दिया जो इस तरह का समाचार प्रसारित कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि यह सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिए सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर रही है।

meena

This news is Content Writer meena