जेल में दिखा वोकल फॉर लोकल का क्रेज, गाय के गोबर से दिए बना रहे कैदी

11/13/2020 3:44:55 PM

नरसिंहपुर(रोहित अरोरा): दीपों का पर्व दीपावली भले ही रंगीन सतरंगी बल्वों से शहर की अट्टालिकाओं को रोशनी से चकाचौंध करता हो, लेकिन आस्था के साथ बने मिट्टी और गोबर के दिये का एक अलग ही महत्व है। ये भी सच है कि हाईटेक युग में एक से बढ़कर एक रंगीन बल्व अपनी खूबसूरती की छटा बिखेर रहे होते हैं। वहीं मद्धिम सा जलता हुआ एक छोटा सा दीया परंपरा को जीवित रखकर तमसो मा ज्योतिगर्मय का संदेश देता है।

PunjabKesari

कुछ ऐसे ही अनोखे सन्देश के साथ मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की केंद्रीय जेल में इस दीपावली वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने का अद्धभुत कार्य किया जा रहा है। दरअसल यहां सजा काट रहे बंदी इन दिनों पर्यावरण को सुरक्षित रखकर दीपावली पर आपके घर रोशनी पहुंचाने की जुगत में लगे हुए हैं  पिछले करीब एक माह से जेल की गौशाला के गोबर में अनाज और मिट्टी मिलाकर ये कैदी हैंड मशीन के जरिये रोजाना सैकड़ों दीपकों को आकार दे रहे हैं l इस दीपक की लौ का सन्देश बेहद ही  बेशकीमती है जो पर्यावरण के लिए बहुत अहम हैं l

PunjabKesari

यह गोबर के दीये मिट्टी के दीपकों की तरह ही इको फ्रेंडली होंगे। इन दीयों से किसी भी तरह के प्रदूषण का भी कोई खतरा नहीं है। ये बंदी दीपक के साथ-साथ मन को मोह लेने वाली मां लक्ष्मी एवं भगवान श्री गणेश की इको फ्रेंडली मूर्तियां भी बनाते है l

PunjabKesari

समाज से भटके हुए इन कैदियों की मानसिक स्थिति में बदलाव लाने के साथ साथ कुछ ऐसा ख़ास करने की चाहत जिसमें ये कैदी आने वाले वक़्त में अपनी सजा काट कर जब रिहा हो तो उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का पूरा एहसास हो इस सोच के साथ जेल सुप्रिडेंट शेफाली तिवारी ने कैदियों से ये नेक कार्य कराने का फैसला


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News