अपनी मर्जी से किया गया धर्मांतरण अपराध नहीं- दिग्विजय सिंह
Wednesday, Sep 17, 2025-01:57 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर धर्मांतरण आस्था और अपनी मर्जी से किया जाता है, तो यह कोई अपराध नहीं है। लेकिन जबरन या प्रलोभन से धर्मांतरण स्वीकार्य नहीं है और यह अपराध की श्रेणी में आता है। दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को बैतूल में यह बात कही। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा पूरी तरह संकुचित है। यह पार्टी न तो संविधान समझती है और न ही भारत की असली परंपरा को।
वहीं धर्म परिवर्तन पर बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर कोई अपनी ईच्छा या मर्जी से धर्म बदलता है तो कोई अपराध नहीं है लेकिन अगर कोई प्रलोभन या जबरदस्ती कराया जाता है तो वो अपराध होता है।
भाजपा आदिवासियों को वनवासी बताकर उनकी अस्मिता मिटाना चाहती है
दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा आदिवासियों को वनवासी बताकर उनकी अस्मिता मिटाना चाहती है, जबकि सच यह है कि भारत की सबसे पुरानी आबादी आदिवासियों की रही है। इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा- हम सब तो सेंट्रल एशिया से आए हैं, असली हक और पहला अधिकार तो आदिवासियों का ही है। वे प्रकृति के पूजक हैं और संविधान उन्हें अपनी आस्था के अनुरूप धर्म पालन का पूरा अधिकार देता है। फिर भाजपा क्यों आलोचना करती है।