EVM में कैद हुआ MP के 647 प्रत्याशियों का भविष्य, चढ़ते सूरज के साथ 23 मई को होगा किस्मत का फैसला

5/20/2019 9:38:14 AM

भोपालमध्य प्रदेश समेत देशभर में लोकसभा के लिए मतदान का सिलसिला थम चुका हैं। अब 23 मई की वह सुबह होगी जब चढ़ते सूरज के साथ 647 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। लकिन उससे पहले सभी दलों और सभी प्रत्याशियों ने पुरजोर कोशिश की लिहाजा वो कोशिश कितनी कामयाब हुई, ये परिणाम निकलने के लिए महज तीन दिन बाकी हैं और तब देश को नई सरकार मिल जाएगी।

आज यानि रविवार को मध्यप्रदेश में चौथे चरण के लिए मतदान हुआ। इसमें क्या कुछ खास रहा, ये नीचे जानिए पल-पल का अपडेट...

आखिरी चरण की वोटिंग हुई समाप्त प्रदेश की 8 सीटों पर कुल 69.38% हुई वोटिंग 

दिन को डाला वोट शाम को ली दुनिया से विदाई

सिनखेड़ा निवासी रेहमान का मतदान के बाद निधन हो गया। रेहमान ने अपने ही गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 69 पर करीब 12.30 बजे अपना मतदान किया। मतदान करने के बाद वे अपने परिचितों से बातचीत कर हालचाल जानते हुए एक बजे घर पहुंचे। घर पहुंचने के बाद हार्टअटैक आने पर उनका इंतकाल हो गया।

सिनखेड़ा निवासी रेहमान का मतदान के बाद निधन हो गया। रेहमान ने अपने ही गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 69 पर करीब 12.30 बजे अपना मतदान किया। मतदान करने के बाद वे अपने परिचितों से बातचीत कर हालचाल जानते हुए एक बजे घर पहुंचे। घर पहुंचने के बाद हार्टअटैक आने पर उनका इंतकाल हो गया।
3 फुट लंबी बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
इंदौर के बूथ नंबर 212 पर 3 फुट लंबी बुजुर्ग महिला विनीता मेहता ने किया वोट

गोपनियता भंग करने के दो मामले
इंदौर में मतदान के दौरान दो शरारती तत्वों ने मतदान करते समय वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर लोड कर दी। जिसमें से एक मामले में आरोपी अज्ञात है। दूसरे मामले में यतीश जैन नाम के युवक पर मामला दर्ज किया गया है।

सैलाना विधानसभा के चंदोरा में एक महिला की मतदान के लिए लाइन में खड़े रहने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई।   

MP में शाम 5 बजे तक 61.93 % हुई वोटिंग

MP में जारी है मतदान, 4 बजे तक अलग-अलग सीटों पर इतनी हुई वोटिंग...

लोकसभा सीट वोट प्रतिशत
देवास 63.88%
उज्जैन 58.76%
मंदसौर 62.52%
रतलाम 59.73%
धार 58.69%
इंदौर 54.55%
खरगोन 59.95%
खंडवा 58.56%


इंदौर में शादी के बाद सास के साथ पहली बार वोट करने आई बहू



पोलिंग बूथों पर ड्यूटी दे रहे कई जवानों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कई पुलिसकर्मियों ने भ्रमण के दौरान ही अपने क्षेत्र में जाकर वोट डाला।


 

महावर नगर के बूथ नंबर 203 पर शादी के बाद दुल्हन जगन व हेमा सोनी भी मतदान करने के लिए पहुंचे।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम ‘अय्यर भाई’ ने डाला वोट
टेलीविजन के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कृष्णन अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे ने गृहनगर देवास में अपने परिवार के साथ वोट डाला। तनुज महाशब्दे अपने गृहनगर देवास में वोट डालने के लिए पूरे परिवार के साथ पहुंचे। उन्होंने सभी से वोट देने की भी अपील की। 15 साल पहले देवास से मायानगरी मुंबई का रूख करने वाले तनुज महाशब्दे टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदार अय्यर के रूप में आज जाने पहचाने चेहरे हैं।

MP में 4 बजे तक 58.39% हुआ मतदान

धार के धरमपुरी का भावसार परिवार एक ही जैसी ड्रेस पहनकर एक साथ मतदान करने पहुंचा। इन्होंने दूसरों से मतदान करने की भी अपील की।

आगर मालवा में मतदाताओं में दिखा उत्साह, बढ़-चढ़ कर हो रहा मतदान



 MP में 3 बजे तक 53.93% हुआ मतदान


MP कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने इंदौर के तुकोगंज क्षेत्र में डाला वोट



सांवेर विधानसभा के कुमहेड़ी मतदान केंद्र पर दोपहर में सन्नाटा पसर गया। भीषण गर्मी की वजह से अब मतदाता वोट देने आने में कतरा रहे हैं।



मध्यप्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना बघेल ने धार के मनावर में मतदान किया।

धार जिले के कुक्षी में कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने अपने गृहग्राम तलावड़ी में मतदान किया।

खंडवा में कांग्रेस-BJP के प्रत्याशियों ने डाला वोट

मतदान के दौरान कर्मचारी बेहोश, डॉक्टर ने कार्डियक मसाज से बचाई जान
इंदौर में तेज गर्मी में कई मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां सिर्फ पंखों की सुविधा है। विधानसभा क्रमांक 207/4 के बूथ क्रमांक पर वोटिंग अधिकारी  शशिकुमार गौशर हाई बीपी की वजह से बेहोश हो गए। चुनाव ड्यूटी पर मौजूद व कर्मचारी राज्य बीमा क्षय चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. मीना सिसोदिया ने तुरंत कार्डियक मसाज किया व दवाई दी। जिससे मरीज होश में आ गए।


 

एक Voter ने बूथ पर बना दिया Marriage जैसा माहौल, जानिए कैसे ?



दृष्टिहीन युवाओं ने वोट डाले
इंदौर के स्कीम 114 में ग्रीन फील्ड स्कूल के बूथ 102 पर दृष्टिहीन युवाओं ने वोट डाले। यहां सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी भी पहुंच

मतदान बहिष्कार: यहां एक भी नगरवासी ने नहीं डाला वोट

पिता के निधन के बाद भी किया मतदान
सेंधवा शहर के सुदामा कॉलोनी निवासी वृद्ध की शनिवार शाम मौत हो गई थी पिता की मौत के बावजूद पुत्र भरत शिंदे ने पत्नी को बच्चों के सहित रविवार सुबह मतदान किया।


 

MP में 1 बजे तक कुल 32.14% वोटिंग

लोकसभा सीट वोटिंग%
देवास   39.85%
उज्जैन   34.68%
मंदसौर     34.99%
रतलाम     29.53%
धार     37.10%
इंदौर   23.40%
खरगोन     33.86%
खंडवा     29.92%

 

खंडवा में मतदान के साथ रक्तदान भी किया गया, लोग मतदान के बाद रक्तदान करने में भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

खरगोन के कसरावद में जापान से आकर पूनम पटवारी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।

दुल्हा-दुल्हन ने शादी से पहले किया मतदान

3 साल बाद बिस्तर से उठी महिला वोट डालने
खरगोन निवासी शारदा गोपाल कृष्ण अमझरे लिवर की बीमारी से पीड़ित हैं। वे तीन साल से बिस्तर पर ही लेटी रहती हैं। लेकिन मतदान को लेकर उनका उत्साह इतना ज्यादा है कि परिवार वालों से सुबह उठकर कहा कि सब काम छोड़कर सबसे पहले मुझे वोट देने ले चलो, मतदान क्रमांक 103 पर उन्होंने वोट दिया।



आगर मालवा में मतदाताओं में दिखा उत्साह, बढ़-चढ़ कर हो रहा मतदान

पैरालेसिस से पीड़ित एक व्यक्ति ने मतदान किया
इंदौर में दो वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में पैरालेसिस से पीड़ित एक व्यक्ति ने मतदान किया। स्कीम नंबर 74 निवासी संतोष सिंह पिता इंद्रपाल सिंह का सयाजी होटल से लौटते समय कार द्वारा टक्कर मारने से एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद वे पैरालेसिस के शिकार हो गए थे। आज सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अस्पताल से एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई और संतोष सिंह वोट देने पहुंचे।



इंदौर के नयापुरा में वैदिक स्कूल पोलिंग बूथ पर दूल्हे गौरव यादव के साथ वोट डालने पहुंची दुल्हन सोनल यादव। 

लोकसभा स्पीकर और इंदौर से सांसद सुमित्रा महाजन ने इंदौर के एक पोलिंग बूथ पर किया मतदान।

देवास तहसील के ग्राम बीजेपुर की 108 वर्षीय लक्ष्मी बाई विश्वकर्मा ने मतदान किया।

 MP में 11 बजे तक 24.13% मतदान

मॉकपोल के दौरान बदली गईं 260 वीवीपैट मशीनें
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने बताया कि राज्य की आठ संसदीय सीटों पर आज हो रहे मतदान में मॉकपोल के दौरान 260 वीवीपैट मशीनें बदलीं गईं और मतदान शुरु होने के बाद कहीं किसी मशीन को बदला नहीं गया है। 

झाबुआ में पुराने विवाद को लेकर पेटलावद विधानसभा के उमरकोट बूथ क्रमांक 201 पर चले लठ्ठ। पुलिस मौके पर पहुंची।



देवास के टोंक खुर्द मतदान केंद्र 54 में दोनों पैरों से दिव्यांग को स्ट्रेचर पर लाकर मतदान कराया गया।



यहां ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

आगर-मालवा के मतदान केंद्र क्रमांक 212 ग्राम ठिकरिया में मतदान के बहिष्कार की सूचना सामने आई है। गांव में 8 किमी मार्ग की मांग को लेकर बहिष्कार किया गया। गांव में कुल 798 मतदाता है। सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। 


मतदान कार्य में लगे दो कर्मचारियों की मौत
निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि सातवे चरण में मतदान कार्य में लगे दो कर्मचारियों की मौत हो गई। पहली घटना बीती रात शाजापुर में मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी अनि्ल नेमा की मौत हो गई। वहीं आज सुबह कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के जलवट में मतदान केंद्र क्रमांक 170 पर मतदान कर्मी गारू सिंह चोगड़ की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।


 

Ratlam की Public ने Punjab Kesari को बताया किन मुद्दों पर किसे करेंगे Vote



एमपी में 10 बजे तक 13.19% मतदान
मध्यप्रदेश के आठ संसदीय क्षेत्रों पर आज हो रहे मतदान के तहत सुबह 19 बजे तक दो घंटों में करीब  13.19 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। प्रदेश के मालवा और निमाड़ अंचल की नौ सीटों इंदौर, देवास, उज्जैन, धार, खंडवा, खरगोन, मंदसौर और रतलाम संसदीय क्षेत्रों में शाम छह बजे तक मतदान चलेगा।



कैलाश विजयवर्गीय ने परिवार के साथ वोट दिया
इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने परिवार के साथ वोट दिया, इस दौरान विधायक रमेश मेंदोला और विधायक आकाश विजयवर्गीय भी उनके साथ मौजूद रहे। सुदर्शन गुप्ता ने महेश नगर मतदान केंद्र पर लाइन में लगकर अपने परिवार के साथ मतदान किया।

इंदौर की महापौर मालिनी गौड परिवार के साथ लोधीपुरा बूथ पर मतदान करने पहुंची।


 

MP के स्वास्थ्य मंत्री ने किया मतदान
इंदौर में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने परिवार समेत लाइन में लगकर मतदान किया।

102 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान
उज्जैन के मतदान नंबर 14 पर 102 साल के अब्दुल खालिक ने किया मतदान। बेगमबाग कॉलोनी निवासी अब्दुल खालिक पेशे से मौलाना हैं और आज़ादी के बाद से लगातार कर रहे हैं मतदान।



MP में 9 बजे तक 3.93 प्रतिशत वोटिंग

प्रहलाद टिपानिया ने डाला वोट
देवास-शाजापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद टिपानिया ने सुबह-सुबह ही वोट दिया।

पंकज संघवी ने डाला वोट
इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने परिवार के साथ वोट दिया



जीतू पटवारी ने डाला वोट
इंदौर में खेल मंत्री जीतू पटवारी अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे।

पूर्व मंत्री ने साइकिल पर डाला वोट
उज्जैन में पूर्व मंत्री पारस जैन साइकिल से वोट करने निकले। देवास शहर के मेंढकीचक में सुबह से मतदाताओं की कतार लगी हुई है। 



दिव्यांग का फूल मालाओं से स्वागत
देवास के तनोडिया क्षेत्र में वोट देने आए दिव्यांग का पुष्प माला से स्वागत किया गया।

यहां बिना वोट डाले घर वापिस लौटे लोग
इंदौर में मानवता नगर के कोलंबिया स्कूल में पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने से समय पर मतदान शुरू नहीं हो सका। इंदौर के महालक्ष्मी नगर में पायनियर स्कूल 208 पार्ट 115 में समय पर मतदान शुरू नहीं हुआ। यहां मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही, कई मतदाता लोग बिना वोट दिए लौट गए।


मीनाक्षी नटराजन ने डाला वोट
मंदसौर से कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन ने लाइन लगकर मतदान किया।



कई जगह ईवीएम खराब
मॉकपोल के दौरान कई जगह ईवीएम खराब। करीब 50 मतदान केंद्रों पर अभी भी शुरू नहीं हुआ मतदान।

suman

This news is suman