कार पर बाहुबली के भल्लालदेव के रथ का चक्र लगवाना चाहती है गर्भवती महिला, परमिशन मांगने अफसरों के पास पहुंची

4/28/2022 6:02:11 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर में एक गर्भवती महिला ने बाहुबली के भल्लाल देव के रथ के आगे लगे चक्र की तरह अपनी कार के आगे भी चक्र लगाने की मांग की है। दरअसल, कुछ माह पहले मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू की गई और पुलिस विभाग में हुए बड़े बदलाव के बाद पहली प्राथमिकता ट्रैफिक सुधार की रखी गई थी... जिस की कोशिश अभी भी जारी है लेकिन पुलिस की कोशिशों और शहर के बेतरतीब यातायात को लेकर जाने-माने अंतरराष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन की बेटी ने लिखित एक आवेदन अपनी गाड़ी पर बाहुबली की तरह चक्र लगाने और दो बड़े हैलोजन लगाने की मांग की है। उनका मकसद किसी को डराना नहीं बल्कि और इस बेतरतीब चलने वाले चालकों को खुद की गाड़ी से दूर रखना।

सरकार द्वारा बनाए गए लगभग सभी विभागों में शासकीय अधिकारियों की तैनाती करते हुए शहर प्रदेश या फिर देश के आम नागरिक को सुरक्षा सुविधा मुहैया कराने की बात सभी को पता है लेकिन माना जा सकता है कि पूरे देश में एक समस्या जिससे जूझते जूझते ट्रैफिक पुलिस को कई साल गुजर गए लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ऐसे में अब शहर में वाहन चलाना मुश्किल नजर आने लगा है। अंतरराष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन की बेटी कनुप्रिया सत्तन जो कि 8 माह की गर्भवती है जिन्हें अपनी कार सड़क पर चलाने में बहुत तकलीफ हो रही है। इसी कारण इंदौर के 4 सरकारी कार्यालय पहुंचकर एक अजीब मांग अधिकारियों से कर डाली है।



बाहुबली फिल्म में भल्लाल देव जिस तरह से एक रथ जिस पर आगे चक्र लगा हुआ दिखाया गया जो जंग के दौरान अपने दुश्मनों को काटता हुआ चलता है और दो बड़े हैलोजन जिस की चकाचौंध कर देने वाली रोशनी कनुप्रिया उस समय इस्तेमाल करना चाहती है जब रात के समय वह ऑफिस से घर के लिए जाती हैं और इसको लेकर उनका कहना है कि चक्र और हैलोजन लगाने की परमिशन लेने के पीछे मकसद किसी को डराना नहीं बल्कि खुद की हिफाजत करना है। मीडिया से बात करते हुए कनुप्रिया ने यह बात कही है कि शहर के बेतरतीब यातायात को सुधार की प्रक्रिया में लाने का यह उनका एक अनोखा कदम माना जा सकता है।

 

 

 

meena

This news is Content Writer meena