‘यह बंदर जानता है अदरक का स्वाद’ देखिए video

Thursday, Jul 15, 2021-06:22 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): ‘बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद’ ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन इंदौर के चिड़ियाघर में रहने वाले एक बंदर ने इसे झूठ साबित कर दिया। क्योंकि बंदर को अदरक का स्वाद पता है और उसे यह पसंद भी करता है। इसलिए बंदर हर रोज अदरक वाली चाय पीता है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि जब यह बंदर चिड़ियाघर में आया तब इसकी उम्र महज एक से दो दिन की ही थी। इसका नाम टीया रखा गया। लेकिन चिड़ियाघर प्रबंधन और स्टॉफ ने उसकी खूब देखभाल की। इसका नतीजा यह हुआ कि बंदर अब किसी पिंजरे में नहीं बल्कि चिड़ियाघर में खुले में घूमता हुआ दिखाई देता है। जहां ना सिर्फ ये रेस्टोरेंट में नाश्ता करता है, बल्कि समय-समय पर चाय की चुस्की भी लेता है।

PunjabKesari

टीया बंदर चिड़ियाघर की पूरी सुरक्षा में भी अपनी अहम जिम्मेदारी निभाता है। जहां कोई भी हलचल या अन्य जानवर के प्रवेश होने पर ये प्रबंधन को अलग-अलग तरह से संकेत देने का काम करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News