ये क्या… टिकट मिलने से पहले ही BJP विधायक ने भरा नामांकन, बोले- पार्टी हमारी माता-पिता, उनका आशीर्वाद मिल गया
Saturday, Oct 21, 2023-06:07 PM (IST)

उमरिया (के डी खान): उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा से BJP विधायक शिवनारायण सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। आपको बता दें की अभी तक बिना टिकट मिले ही भाजपा विधायक के इस कदम की हर ओर चर्चा हो रही है। मीडिया से बात करते हुए शिवनारायण ने कहा कि पार्टी मेरी माता-पिता है, माता-पिता ने आशीर्वाद दिया है, तो नवरात्रि के इस शुभ दिन अपना पर्चा भरने आ गया हूं।
बांधवगढ़ 89 विधानसभा के भाजपा विधायक शिवनारायण सिंह ने आज पर्चा भरते हुए कहा, कि सब कुछ अच्छा है। माता-पिता ने आशीर्वाद दिया है, तो मैं आज नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर अपना नामांकन दाखिल करने सर्वप्रथम पहुंच गया हूं। इनके नामांकन दाखिल करते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, कि जब आखिरकार अभी तक बांधवगढ़ विधानसभा की टिकट का निर्णय नहीं हुआ, और विधायक ने अपना नामांकन दाखिल कैसे कर दिया।