Video: मध्यप्रदेश में अब क्या होगा ?

3/20/2020 6:04:24 PM

भोपाल: लंबे समय तक चली सियासी उधेड़बुन के बाद आखिरकार कमलनाथ सरकार गिर गई है। सरकार के गिरने के बाद से ही मध्यप्रदेश की सियासी फिजाओं में एकाएक कई सवाल उतराने लगे हैं कि आखिर अब मध्य प्रदेश में क्या होगा? सियासी जानकारों की मानें तो अब इस मामले में गेंद राज्यपाल और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के पाले में जा चुकी है। राज्यपाल लालजी टंडन दूसरे सबसे बड़े दल के नाते भाजपा को सरकार बनाने का मौका दे सकते हैं। संबंधित न्योते के बाद भाजपा अपना सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। लेकिन इससे पहले उसे अपने विधायक दल के नेता का चयन करना होगा। 

PunjabKesari
चलिए अब जानते हैं, कि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश की सियासत की शक्ल किस तरह की हो सकती है।

  • कमलनाथ के इस्तीफे के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।
  • जल्द ही दूसरे सबसे बड़े दल बीजेपी को न्योता दे सकते हैं राज्यपाल।
  • सीएम पद की दावेदारी के लिए विधायक दल के नए नेता का चयन भी होगा।
  • इसके बाद बीजेपी  राज्यपाल के सामने अपना बहुमत साबित करेगी।
  • फिलहाल 106 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ा दल, बहुमत का आंकड़ा 103।
  • कुछ निर्दलीय विधायक और दूसरे दल भी दे सकते हैं बीजेपी को समर्थन।
  • 25 सीटों पर संभावित उपचुनाव भी आगामी सरकार के लिए काफी अहम।
  • वहीं कुछ राजनीतिक जानकार इससे उलट दावा भी कर रहे हैं।
  • उनके मुताबिक- उपचुनाव के बाद ही सरकार बनाएगी बीजेपी।

PunjabKesari
 

कुल मिलाकर यह वक्त मध्यप्रदेश की राजनीति के लिहाज से जितना संवेदनशील है, लगभग उतनी ही उधेड़बुन को ही जन्म दे रहा है। हालांकि सियासत के इस धुंधलके में बीजेपी की मजबूत तस्वीर हर किसी को नजर आ रही है, जो प्रदेश की सत्ता की सबसे प्रबल दावेदार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News