भलाई का जमाना नहीं…मास्क लगाने को कहा तो महिला ने कर दी चप्पलों से पिटाई

2/3/2022 8:48:08 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): मास्क लगाने का कहना युवक को इतना भारी पड़ गया कि महिला ने उसकी सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी। मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर का है जहां शहर जिला अस्पताल के मेन गेट के बाहर रोजाना एक युवक मास्क बेचा करता है और वह हर आने-जाने वाले से मास्क लगाने को कहता है। वह साथ ही मास्क लागाने न लगाने के नुकसान और फायदे भी बताता है। कि मास्क न लगाने से आपको कोरोना और जुर्माना दोनों हो सकता है।

इसी कड़ी में युवक ने एक महिला को बिना मास्क के अस्पताल के अंदर जाते देखा तो उसने महिला से मास्क लगाने को कहा और कहा सलाह दी कि अगर नहीं लगाओंगी तो कोरोना और चालान हो जायेगा। और यह बात महिला को इतनी नागवार गुजरी कि उसने बवाल खड़ा कर दिया।

युवक बेचारा महिला को समझाता रहा...
महिला ने कहा कि तुम मुझे कोस रहे हो कि कोरोना हो जाए, इस पर युवक बोला कि मेरा ऐसा इरादा नहीं था। मैं तो बस इतना कह रहा था कि अगर मास्क कर नहीं लगाओगे तो कोरोना हो जाएगा और जुर्माना भी, अब आपको नहीं लागाना तो आप न लगाओ मैं तो यहां हर आने जाने वालों को मास्क लगाने को कहता हूं और बेचता भी हूं।

meena

This news is Content Writer meena