जबड़ा टूटा तो पैर की हड्डी से नया जबड़ा बनाया, लगा दिए 13 दांत, भोपाल एम्स के डॉक्टरों का कमाल
Sunday, Sep 07, 2025-02:50 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एम्स में डॉक्टरों ने कमाल कर दिया। एम्स के डेंटल विभाग की टीम ने एक 24 वर्षीय युवती का टूटा जबड़ा दोबारा बनाकर उसमें 13 दांत लगाए और उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी। खास बात यह रही कि नया जबड़ा युवती की खुद की हड्डी से तैयार किया गया। भारत में इस तरह की सर्जरी पहली बार की गई है।
युवती को थी खाने और बोलने में परेशानी
युवती को तीन साल से जबड़े की गंभीर समस्या थी। ओर्थोग्नैथिक ट्यूमर के कारण उसका बायां जबड़ा पूरी तरह खराब हो गया था। स्थिति इतनी गंभीर थी कि अगर समय पर इलाज नहीं होता तो जान का खतरा भी हो सकता था। युवती को खाने-पीने और बातचीत करने में काफी दिक्कत हो रही थी।
8 घंटे चली सर्जरी
डॉक्टरों ने सर्जरी टीम बनाई जिसमें डॉ. बाबुलाल, डॉ. जोसेफ, डॉ. सुमित, डॉ. संजय, डॉ. प्रकाश और डॉ. दीपक शामिल थे। करीब 8 घंटे चली इस सर्जरी में डॉक्टरों ने युवती के जबड़े से ट्यूमर निकालकर बायीं जांघ की हड्डी और मांसपेशियों से नया जबड़ा तैयार किया।
तीन चरणों में हुआ इलाज
- पहला चरण: ट्यूमरग्रस्त जबड़ा पूरी तरह निकाल दिया गया। साथ ही 13 दांत भी हटाने पड़े।
- दूसरा चरण: युवती की जांघ की हड्डी से नया जबड़ा बनाया गया और उसे डेंटल इम्प्लांट की मदद से फिट किया गया। यह प्रक्रिया कंप्यूटर सर्जिकल गाइड से की गई।
- तीसरा चरण: लगभग छह महीने बाद नया जबड़ा पूरी तरह फिट हो जाने पर उसमें 13 दांत लगाए गए।
फिर लौटा आत्मविश्वास
सर्जरी से पहले युवती सदमे में रहती थी और लोगों से मिलने से कतराती थी। लेकिन अब वह आत्मविश्वास से बात कर रही है और सामान्य जीवन जी रही है।